PM Kisan 14th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 8.50 करोड़ से ज्यादा किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी कर दी है. पीएम मोदी ने इसके लिए 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जारी की है. इसके साथ ही पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के लिए किसानों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है.

किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये आये

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागौर जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया.

इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के जरिए 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया. प्रधानमंत्री मोदी ने साढ़े आठ हजार से ज्यादा किसानों के खाते में 14वीं किस्त के तहत 2000-2000 रुपये ट्रांसफर किए.

आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी की. प्रधानमंत्री ने देशभर के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में डीबीटी के जरिए यह रकम ट्रांसफर की थी.

धान की रोपाई में किसानों को बड़ा फायदा होगा

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल से देशभर के 8.50 करोड़ से ज्यादा किसानों को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, इन दिनों खरीफ फसल का सीजन चल रहा है और किसान भाई धान की रोपाई में व्यस्त हैं. ऐसे में 2000 रुपये की यह रकम किसानों के लिए काफी मददगार साबित होगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus