लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. पीएम मोदी ने उन्हें जमीन से जुड़ा हुआ नेता करार दिया.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ”मुलायम सिंह यादव जी विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ. राम मनोहर लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.”

सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की.

इसे भी पढ़ें – BREAKING NEWS : नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

सीएम योगी ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’

3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया गहरा शोक

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर कहा, समाजवाद की मुखर आवाज वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह का निधन दुखद है. वे सदैव वंचित वर्ग के कल्याण को समर्पित रहे. उनके अधिकारों की रक्षा के लिए बढ़ती आयु व अस्वस्थता के बावजूद वे लोक सभा में सक्रिय रहते थे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. परिजनों के प्रति संवेदनाएं.

जेपी नड्डा ने की संवेदनाएं व्यक्त

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उनका राजनीतिक कौशल अद्भुत था और उन्होंने दशकों तक भारतीय राजनीति का एक स्तंभ बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. प्रभु उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें, परिजनों व समर्थकों को दुख सहन करने का सामथ्र्य प्रदान करें. ओम शांति!”

कांग्रेस ने जताया दुख

कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘मुलायम सिंह यादव के निधन का दुखद समाचार मिला. भारतीय राजनीति में उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. अखिलेश यादव व अन्य सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर मुलायम सिंह यादव को श्रीचरणों में स्थान दें.’

बसपा प्रमुख मायावती ने जताया शोक

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ‘समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद. उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.’ 

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दी श्रद्धांजलि

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है. विधानसभा अध्यक्ष महाना ने पुण्यात्मा को चिर शांति प्रदान करने व उनके परिजनों तथा शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.