नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार और गांधी परिवार के सबसे करीबी माने जाने वाले अहमद पटेल का आज तड़के निधन हो गया है। उनके निधन से कांग्रेस के भीतर शोक की लहर है। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी, समेत कई नेताओं ने दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके बेटे फैसल से फोन पर बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। पीएम ने ट्वीट कर कहा, “अहमद पटेल के निधन से दुखी हूं। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए, समाज की सेवा की। अपने तेज दिमाग के लिए पहचान रखने वाले अहमद पटेल की कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी। उनके बेटे फैजल से बात की और संवेदना व्यक्त की। अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले।

राहुल गांधी ने भी अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, “आज एक दुखद दिन है। अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे। उन्होंने कांग्रेस में रहकर सांस ली और सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे। वह पार्टी के लिए अतिबृहत संपत्ति थे। हम उन्हें याद करेंगे। फैसल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदना।”