कुंदन कुमार/पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। पीएम मोदी सोमवार को पूर्णिया में नव-निर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और केंद्र पर तीखा हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने खुद पूर्णिया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) का निरीक्षण किया लेकिन वहां किसी भी प्रकार का विकास नहीं दिखा। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा हम तो कहेंगे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी वहां ले जाकर हकीकत दिखानी चाहिए।
पीएम मुद्दों की बात करें, न कि घुसपैठिया की
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें विकास और जनहित के मुद्दों पर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा हम उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी पढ़ाई-लिखाई, दवाई-कमाई की बात करें। लेकिन वे तो हमेशा घुसपैठिया-घुसपैठिया की बात करते हैं। तेजस्वी ने बिहार की जनता से भी अपील की कि वे नेताओं से असल मुद्दों पर सवाल पूछें स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार जैसे विषयों पर।
पाकिस्तान बीजेपी का पार्टनर है
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर भी तेजस्वी यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा जो लोग कहते हैं कि उनके रगों में सिंदूर बहता है उन्हें बताना चाहिए कि पाकिस्तान तो बीजेपी का पार्टनर है। तेजस्वी ने दोहराया कि बीजेपी पाकिस्तान को लेकर अपने हिसाब से दोहरी नीति अपनाती है। जब सहूलियत होती है तो मैच हो जाता है। जब जरूरत होती है तो खून और पानी का रिश्ता बंद कर दिया जाता है।
क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे जहां वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह एयरपोर्ट सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। इसके साथ ही पीएम कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें