शब्बीर अहमद, भोपाल। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। मध्य प्रदेश में भाजपा विशेष अभियान चलाएगी। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में बीजेपी सेवा पखवाड़ा मनाएगी। युवा मोर्चा रक्तदान शिविर लगाएगी। प्रदेश मुख्यालय पर पीएम के व्यक्तित्व और जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सीएम शिवराज, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। 17 से 24 सितंबर तक आयुष्मान भव सप्ताह मनाया जायेगा। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को जोड़कर पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए कामना होगी।

CM का दौरा

सीएम शिवराज आज धार जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे बदनावर में मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे। दोपहर 3:15 बजे इंदौर से बदनावर के लिए रवाना होंगे। शाम 5 बजे बदनावर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे। रात करीब 8:50 बजे भोपाल वापस आएंगे।

21 सितंबर को होगा आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण: पहले 18 को था कार्यक्रम, इस वजह से हुआ बदलाव

राजधानी को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने की कवायद

स्वच्छता में राजधानी भोपाल को नंबर 1 बनाने की कवायद तेज हो गई है। आज से इंडियन स्वच्छता लीग की शुरुआत की जाएगी। भानपुर खंती में स्वच्छ योग महोत्सव आयोजित किया जाएगा। मंत्री मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय इसका शुभारंभ करेंगे। जन सहयोग से भोपाल को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने का प्रयास किया जाएगा। आम नागरिकों और समाज सेवी संस्थाओं को स्वच्छता योग महोत्सव के लिए आमंत्रण दिया गया है।

भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों का एमपी दौरा

भाजपा शासित मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश चुनाव में अपनी ताकत झोकेंगे। 3 दिन में अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे। आज मालवा और ग्वालियर चंबल संभाग की यात्रा में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शामिल होंगे। 18 सितंबर को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर सागर में जनसभा को संबोधित करेंगे। 19 सितंबर को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और मुख्यमंत्री शिवराज खुरई में एक साथ प्रचार करेंगे।

MP में भारी बारिश से बिगड़े हालात, CM शिवराज ने अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

भोपाल में लंपी वायरस का कहर

राजधानी भोपाल में लंपी वायरल का कहर देखने को मिल रहा है! लंपी वायरस से 15 गौवंश की मौत हुई है। अब तक 130 गोवंश संक्रमित मिले है। पशु चिकित्सा विभाग ने 32 गोवंश को जहांगीराबाद स्थित आश्रय स्थल में रखा है। लगातार संक्रमित हो रही गोवंश से पशु चिकित्सकों की चिंताएं बढ़ गई है। पिछले 2 दिन में लंपी वायरस से तीन गोवंश की मौत हुई है। प्रतिदिन 10 गोवंश शहर मे संक्रमित मिल रहे हैं।

MP MORNING

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus