Modi sarkar ke 9  Saal: नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने (pm modi) 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली थी. वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भारी बहुमत हासिल कर 30 मई 2019 को प्रधानमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल शुरू किया. कुल मिलाकर अपने इस नौ साल (Modi sarkar ke 9  Saal) के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपरित परिस्थितियों में ऐसे दूरगामी फैसले लिए, जिसने न केवल अमेरिया, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप जैसे विकसित बल्कि अफ्रीका मोजांबिक-जांबिया से लेकर पापुआ न्यू गिनी-फिजी जैसे प्रशांत महासागर में स्थित विकासशील देशों की सोच बदल दी.

अपने 9 साल के कार्यकाल (Modi Government 9 Years) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई चौंकाने वाले फैसले किए हैं. इसकी शुरुआत 8 नवंबर 2016 को लिए गए नोटबंदी के फैसले से हुई. यह फैसला ऐसा फैसला था जो भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल नहीं था, और इसका भारत की अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर हुआ. केवल यही नहीं इसके साथ-साथ अनेक बड़े फैसले भारत की राजनीयिक और सामरिक जरूरतों को देखते हुए समय-समय पर लिया गया, जिसका आज चर्चा करना लाजिमी है.

36 राफेल विमानों की खरीदी

वायु सेना के बेड़े में तेजी से घटती जंगी जहाजों की संख्या को देखते हुए यूपीए सरकार के कार्यकाल में अगस्‍त 2007 में 126 लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी गई थी. अमेरिकी, यूरोपीय और रूसी जंगी जहाज के परीक्षण के बाद फ्रांसिसी कंपनी डसॉल्‍ट के राफेल विमान का चयन किया गया. लेकिन यूपीए सरकार की लचर नीति और पैसों की तंगी की वजह से यह खरीदी सालों तक अटकी रही. साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी सरकार बनी तो उसने इस दिशा में फिर से प्रयास शुरू किया. पीएम की फ्रांस यात्रा के दौरान साल 2015 में भारत और फ्रांस के बीच इस विमान की खरीद को लेकर समझौता किया.

नोटबंदी का बड़ा फैसला

साल 2016 में नरेंद्र मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला सामने आया, इस फैसले से पूरे देश में हड़कंप मच गया. 8 नवंबर साल 2016 को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया, और रात 12 बजे 500 और 1000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया था. अचानक से नोट को चलन से बाहर कर देने वाले सरकार के फैसले ने देशभर में खलबली मचा दी थी. मोदी सरकार ने नोटबंदी के जरिए काले धन पर चोट की थी.

देश में लागू किया जीएसटी

धानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वाली केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2017 से पूरे देशभर में GST को लागू कर दिया था. जीएसटी लागू करने का मकसद देश में ‘एक देश, एक टैक्‍स’ की प्रणाली को लागू करना था. जीएसटी लागू होने से सर्विस टैक्‍स, वैट, क्रय कर, एक्‍साइज ड्यूटी और अन्‍य कई टैक्‍स समाप्‍त हो गए.

बालाकोट एयर स्ट्राइक

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया था. उस समय CRPF के 78 वाहनों का काफिला जम्‍मू से श्रीनगर का सफर तय कर रहा था. इस काफिले में करीब 2500 जवान थे. उस समय एक आतंकी ने CPRF के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. इस विस्फोट में 40 जवान शहीद हो गए थे. दो हफ्ते बाद 26 फरवरी 2019 को भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर दिया था.

जम्मू-कश्मीर से हटाया धारा 370

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर खंडों को समाप्त कर दिया था जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करते थे. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में देश के वो सभी कानून लागू हो गए, जिन्हें 70 साल तक लागू नहीं किया जा सका. वहां के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा मिलने लगा.

अपराध बना तीन तलाक

मोदी सरकार ने 30 जुलाई 2019 में तीन तलाक विधेयक पारित किया था, जिसके बाद मुस्लिम समाज में तीन तलाक देना अपराध की श्रेणी में आ गया है. इस विधेयक को मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 के नाम से जाना जाता है.