नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राहुल गांधी को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा है कि ‘मैं राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं. मैं उनके सार्थक कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’ मोदी ने यह बधाई ट्वीट कर तब दी है जब राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

अब तक गुजरात चुनाव के दौरान मोदी और राहुल एक दूसरे पर तल्ख अंदाज में लगातार निशाना साधते रहे है. ये दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारो लगाते रहे है. लेकिन आज कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राहुल को ​ट्टीव पर बधाई एवं शुभ कामना दी है.

प्रधानमंत्री का राहुल गांधी को बधाई संदेश ऐसे समय में आया है जब ऐसी खबरें आई कि गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान मोदी ने मनमोहन सिंह पर पाकिस्तान से सांठगांठ करने और चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया.

जिस पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह गुजरात चुनाव में भाजपा को हराने के मकसद से पाकिस्तान के साथ साजिश रचने के अपने आरोप के लिए राष्ट्र से माफी मांगे.

आपको बात दे कि राहुल गांधी को आज निर्विरोध कांग्रेस का अध्यक्ष चुन लिया गया है. आज नाम वापसी का आखिरी दिन ​था. लेकिन पार्टी से राहुल के अलावा किसी और ने चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पर्चा नहीं भरा था. जिसके चलते राहुल गांधी को ​निर्विरोध कांग्रेस का अध्यक्ष चुन लिया गया. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने वाले नेहरू-गांधी परिवार के छठे वारिस है. राहुल के अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पार्टी में जश्न का माहौल है.