नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक अहम फैसले में देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया है. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत के बहुत से लोगों ने खेल रत्न अवार्ड का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर करने का अनुरोध किया था. उनके विचारों का सम्मान करते हुए खेल रत्न पुरस्कार को अब से मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाएगा.