हेमंत शर्मा, इंदौर। कोरोना आपदा नियंत्रण के लिए देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देशभर के चुनिंदा कलेक्टर्स से चर्चा की. इस चर्चा में मध्य प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के कलेक्टर्स को भी शामिल होने का मौका मिला. जिसमें तीनों कलेक्टर्स ने पीएम मोदी को कोरोना पर सुझाव दिए.
दरअसल कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रबंधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश के कई राज्यों के कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. पीएम की इस बैठक में देश के 9 राज्यों के 50 कलेक्टर शामिल हुए थे. जिनमें से 6 कलेक्टर्स को पीएम के साथ बात करने और बोलने मौका मिला था.
इसे भी पढ़ें- MP में एंटी फंगल इंजेक्शन की भारी किल्लत, यहां पहुंचे 800 इंजेक्शन एक दिन में ही हो जाएंगे खत्म
पीएम ने दिए इंदौर कलेक्टर को ये सुझाव
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर के शहरी और ग्रामीण इलाके में कोरोना संक्रमण रोकने और जागरुकता को बढ़ाने के लिए उठाए कदमों की जानकारी दी. मनीष सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सुझाव दिए हैं कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ग्रामीण स्तर पर ज्यादा प्रभावी कदम उठाए जाएं. जीते हारे सभी दलों के कार्यकर्ताओं को कमेटियों में शामिल किया जाए. साथ ही वैक्सीनेशन को प्रभावी तरीके से लागू करने की व्यवस्था हो. ये विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए कि किसी भी स्थिति में वैक्सीन खराब न जाए. एक एक डोज जनता के लिए बहुत जरूरी है. साथ ही जबलपुर कलेक्टर ने बैठक के बाद बताया कि पीएम ने मध्यप्रदेश के मॉडल की तारीफ की है. वहीं अन्य राज्यों को भी इसका अनुसरण करने के सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING : एमपी में मिले 5412 नए संक्रमित, प्रदेश के ये 4 जिले कोरोना से जीत की ओर, सबसे कम 2 मरीज खंडवा से, देखिये बुलेटिन
सीएम शिवराज भी हुए शामिल
वहीं पीएम के साथ कलेक्टर्स की इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए थे. सीएम ने प्रदेश में शुरू किए गए अभियान की जानकारी पीएम मोदी को दी. प्रधानमंत्री से मिले मूल मंत्र के बाद अब ग्रामीण इलाकों में सख्ती और समन्वय से कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराया जाएगा. साथ ही वैक्सीनेशन में तेजी लायी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- MP में ब्लैक फंगस पर टास्क फोर्स का गठन, कोरोना संक्रमण के बाद फंगस पर सरकार का फोकस
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक