नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए लोगों के साथ अपने विचार साझा किए. ये ‘मन की बात’ का 37वां संस्करण था. पीएम मोदी ने देश के बच्चों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे लिफ्ट के बदले सीढ़ियों का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि खान-पान के कारण युवाओं को बीमारियां हैं इसलिए वे इस पर ध्यान दें.

पीएम ने कहा कि बच्चे भी योग को आदत में शामिल करें. उन्होंने देशवासियों से योग और आयुर्वेद को जिंदगी में शामिल करने की अपील की.

पटेल पर बोले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग ‘रन फॉर यूनिटी में शामिल हों’. उन्होंने कहा कि पटेल ने जाति और पंथ के खिलाफ संदेश दिया और देश को एकता के सूत्र में पिरोया. पीएम ने कहा कि पटेल अपने विचारों को साकार करते थे.

 

खादी की बिक्री बढ़ीः मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पिछले साल की तुलना में खादी की बिक्री 90 फीसदी तक बढ़ी. उन्होंने कहा कि खादी ग्रामीण विकास का साधन बनकर उभर रहा है. धनतेरस के दिन दिल्‍ली के खादी स्‍टोर में 1 करोड़ रूपए से ऊपर की बिक्री हुई.

जवानों के साथ दीवाली का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार दीवाली जवानों के साथ उन्होंने मनाई, इससे उन्हें बहुत ही अच्छा और नया अनुभव हुआ. मोदी ने कहा कि ये दीवाली यादगार रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबल के जवान न सिर्फ सीमा पर बल्कि दुनियाभर में शांति के लिए काम कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि शांति रक्षा मिशन आसान नहीं, बल्कि मुश्किल में रहना पड़ता है.

छठ महापर्व की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व की तारीफ करते हुए कहा कि छठ डूबते सूर्य की पूजा का भी संदेश देता है. उन्होंने कहा कि ये प्रकृति की उपासना का पर्व है और सबसे अधिक नियम और निष्ठा के साथ मनाया जाता है. मोदी ने कहा कि छठ रोग निवारण और अनुशासन का पर्व है. इसमें प्रसाद तक मांगकर खाया जाता है, जो अहंकार को खत्म करने का संदेश देता है.

‘मन की बात’ का देशवासियों पर असर- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम का देशवासियों पर गहरा असर हुआ है.

 

सिस्टर निवेदिता और वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु की तारीफ

पीएम मोदी ने कहा कि सिस्टर निवेदिता की कल 150वीं जयंती थी. उन्होंने कहा कि वे स्वामी विवेकानंद से बहुत प्रेरित थीं. मोदी ने कहा कि सिस्टर निवेदिता ने खुद को लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया.

वहीं पीएम ने कहा कि वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के योगदानों को याद किया.

पीएम ने कहा कि इस साल खेल के क्षेत्र से अच्छी खबर आई और हॉकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने कहा कि दस साल बाद भारत ने एशिया कप जीता. उन्होंने पूरी हॉकी टीम को बधाई दी. मोदी ने शटलर किदांबी श्रीकांत को भी डेनमार्क ओपन जीतने पर बधाई दी.