भोपाल/रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के विंध्य दौरे पहुंचे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी जल जीवन मिशन की सौगात देने आए हैं. टोटी खोलोगे तो घर-घर पानी आएगा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. बाणसागर बांध का कांग्रेस के राज्य में केवल शिलान्यास हुआ, पूरा कभी नहीं बना. अब हर जगह इससे सिंचाई हो रही है. कांग्रेस के राज्य में गड्‌ढों में सड़कें हुआ करती थीं. आज गांव – गांव में फोरव्हीलर हैं. जब पुरानी सरकार 15 महीने के लिए आ गई थी, पीएम ने घर भेजे, उस सरकार ने घर बनाए ही नहीं.

मैहर BJP विधायक ने फिर उठाई विंध्य प्रदेश की मांग: PM मोदी के कार्यक्रम में पहुंचकर पुनर्निर्माण की करेंगे मांग, ताकि विंध्य के लोगों का हो सके कल्याण

प्रधानमंत्री हमारे दिल में बसते हैं- शिवराज

पीएम ने जल जीवन मिशन के पैसे भेजे, इसे भी कांग्रेस सरकार ने लौटा दिए थे. प्रधानमंत्री हमारे दिल में बसते हैं. हमारे मन में बसते हैं और वे हमसे मन की बात करते हैं. 30 अप्रैल को ‘मन की बात’ का 100वां संस्करण यानी पीएम 100वीं बार मन की बात करेंगे.

PM Modi in Rewa: 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, 4 लाख हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश, 1 करोड़ 25 लाख लोगों को मिले मालिकाना हक वाले संपत्ति कार्ड

मोदी का गांव से, गरीब से, किसानों से लगाव- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इससे पहले आज तक जो भी प्रधानमंत्री हुए, कभी होल से बाहर आकर गांव में पंचायतों से रूबरू नहीं हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गांव से, गरीब से, किसानों से लगाव है.

विंध्य पहुंचे पीएम मोदी: विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को कराएंगे गृह प्रवेश, थोड़ी देर में सम्मेलन को करेंगे संबोधित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus