भोपाल/रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के विंध्य दौरे पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल क्रांति के इस दौर में अब पंचायतों को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है. आज ई-ग्राम स्वराज- जीईएम इंटीग्रेटेड पोर्टल का शुभारंभ किया गया है. इससे पंचायतों के माध्यम से होने वाली खरीद की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनेगी. पीएम ने कहा कि हमारे यहां गांव के घरों के प्रॉपर्टी के कागजों को लेकर बहुत उलझनें रही हैं. इसके चलते भांति-भांति के विवाद होते हैं, अवैध कब्ज़ों की आशंका होती है. ‘पीएम स्वामित्व योजना’ से अब ये सारी स्थितियां बदल रही हैं.

पहले की सरकारों ने पंचायतों से भेदभाव किया

पीएम स्वामित्व योजना के तहत भी देश के 35 लाख ग्रामीण परिवार को प्रॉपर्टी कार्ड दिए गए. मध्यप्रदेश के विकास से जुड़ी 17000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ. पहले की सरकारों ने पंचायतों से भेदभाव किया, अब उनसे उलटा हम उन्हें सशक्त कर रहे हैं. 2014 से पहले पंचायतों के लिए वित्त आयोग का अनुदान 70 हजार करोड़ से भी कम था. इतनी कम राशि से इतना बड़ा देश, इतनी सारी पंचायतें कैसे अपना काम कर पातीं.

PM Modi in Rewa: सीएम शिवराज बोले- प्रधानमंत्री हमारे दिल में बसते हैं, वो सौगात देने आए हैं

कांग्रेस ने 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति की

2014 में हमारी सरकार आने के बाद पंचायतों को मिलने वाला यह अनुदान 70 हजार से बढ़ाकर 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है. 2014 से पहले के 10 साल में केंद्र सरकार की मदद से 6 हजार के आसपास पंचायत भवन बनवाए गए थे. हमारी सरकार ने 8 साल के अंदर 30 हजार से ज्यादा नए भवन बनवा दिए हैं. पूज्य बापू कहते थे भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को भी अनसुना किया. 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति की, ध्यान नहीं दिया. 2014 के बाद से देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया. आज इसके परिणाम नजर आ रहे हैं. आज भारत की पंचायतें गांवों के विकास की प्राणवायु बनकर उभर रही हैं.

PM Modi in Rewa: 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, 4 लाख हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश, 1 करोड़ 25 लाख लोगों को मिले मालिकाना हक वाले संपत्ति कार्ड

छिंदवाड़ा के विकास को लेकर कमलनाथ को घेरा

पीएम मोदी ने शिवराज सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए छिंदवाड़ा के विकास की बात करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा. वहीं, कांग्रेस को घेरते हुए पीएम ने कहा कि जिस दल की सरकार ने देश में सबसे ज्यादा समय तक शासन किया. उसने ही गांवों का भरोसा तोड़ दिया.

मैहर BJP विधायक ने फिर उठाई विंध्य प्रदेश की मांग: PM मोदी के कार्यक्रम में पहुंचकर पुनर्निर्माण की करेंगे मांग, ताकि विंध्य के लोगों का हो सके कल्याण

PM ने इन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया

  • वर्चुअली प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया. आजादी का अमृत महोत्सव समावेशी अभियान का रिमोट के जरिए शुभारंभ किया.
  • वर्चुअली रीवा-इतवारी ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. ग्वालियर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का शुभारंभ किया.
  • एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल और ऐप की शुरुआत की. इस ऐप पर 9 अलग-अलग सरकारी अभियानों की प्रोग्रेस देख सकेंगे. राय और अनुभव भी साझा कर सकेंगे.
  • बीना-कोटा रेल ट्रैक का दोहरीकरण, छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल ट्रैक का गेज परिवर्तन और इलेक्ट्रिफिकेशन, बिरला नगर-उदी मोड फोर्ट रेल ट्रैक और महोबा- खजुराहो – उदयपुरा रेल ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन का लोकार्पण भी वर्चुअली किया. मध्यप्रदेश में रेल नेटवर्क अब 100% इलेक्ट्रिक हो गया है. ये रेल प्रोजेक्ट्स 2300 करोड़ से ज्यादा की लागत के हैं.
  • 35 लाख लोगों को स्वामित्व प्रॉपर्टी कार्ड प्रदान किए.
  • पीएम मोदी 7853 करोड़ 64 लाख की लागत वाली जल जीवन मिशन की नलजल योजना का शिलान्यास किया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus