नई दिल्ली . देश के सैकड़ों रेलवे स्टेशनों के अब अच्छे दिन आने वाले हैं. केंद्र सरकार ने अमृत भारत स्टेशन के तहत 550 रेलवे स्टेशनों का कायाकाल्प किया जाएगा. 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन स्‍टेशनों के रिडेवलपमेंट के काम का शिलान्‍यास करेंगे.

फरीदाबाद शहर के न्यू टाउन रेलवे स्टेशन, बल्लभगढ़ और पलवल रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है. इसके अलावा जनौली रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज भी बनाने का काम शुरू होगा.

न्यू टाउन रेलवे स्टेशन शहर के बीचों-बीच बना हुआ है. इस रेलवे स्टेशन पर सिर्फ ईएमयू ट्रेन का ठहराव होता है. इस स्टेशन पर औद्योगिक क्षेत्रों में नौकरी करने वाले कर्मचारियों और दिल्ली के सदर बाजार और विभिन्न बाजारों में जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है. यहां यात्रियों के लिए जनसुविधाओं की भारी कमी है.

कैसे होंगे ‘अमृत भारत’ स्टेशन

1 – स्टेशन के मुख्य द्वार को सुंदर बनाया जाएगा. इसके साथ ही स्टेशन बिल्डिंग, एंट्री और एग्जिट को अपग्रेड किया जाएगा.

2 – स्टेशन में ट्रैक के बीच के एरिया में हरियाली बढ़ाई जाएगी.

3 – प्लेटफॉर्म सरफेसिंग में सुधार किया जाएगा, ताकि ट्रेनों के इंतज़ार में खड़े लोगों को कोई परेशानी न हों.

4 – बेहतर शौचालय ब्लॉक और जल निकासी प्रणाली पर ध्यान दिया जाएगा.

5 – यात्री सुविधाओं में सुधार यानी उचित बुकिंग कार्यालय भी शामिल हैं. साइनेज, पेयजल सुविधाएं, बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाएगी.

6 – अमृत भारत स्टेशन के तहत स्टेशनों पर रूफ प्लाजा लगाया जाएगा. इसमें फूड कोर्ट, छोटे बच्चों के खेलेने के लिए छोटी सी जगह और लोकल प्रोडक्ट को बेचने की जगह मुहैया कराई जाएगी .