पश्चिम बंगाल के मालदा में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सामने घुसपैठिए सबसे बड़ी चुनौती हैं. दुनिया के विकसित और समृद्ध देशों में, जहां पैसों की कोई कमी नहीं है, वे लोग भी घुसपैठियों को अपने यहां से निकाल रहे है. बंगाल से भी घुसपैठियों को बाहर निकालना बहुत जरूरी है. पीएम मोदी ने बंगाल की जनता से पूछा कि क्या घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए और बाहर भेजना चाहिए या नहीं. क्या टीएमसी के रहते यह संभव है. क्या ये लोग आपकी बहन-बेटियों की रक्षा करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम ममता सरकार नहीं बल्कि बीजेपी ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता और सिंडिकेट सालों से यहां घुसपैठियों को बसाने और उनको वोटर बनाने का खेल खेल रहे हैं. घुसपैठिए नैजवानों का काम छीनते हैं और बहन बेटियों पर अत्याचार करते हैं. वह आतंक और अन्य अपराधों को बढ़ावा देते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि देश के बाकी राज्यों की तरह बंगाल के लोगों को भी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिले, यहां आयुष्मान भारत योजना लागू हो लेकिन आज बंगाल देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां यह योजना लागू नहीं होने दी गई. ऐसी पत्थर दिल सरकार, ऐसी निर्मम सरकार, ऐसी सरकार की बंगाल से विदाई जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि, भाजपा सरकार बनते ही घुसैपठियों पर एक्शन लिया जाएगा.
पीएम ने कहा कि देश के प्रधान सेवक के रूप में वह बंगाल के लोगों की पूरी ईमानदारी से सेवा की कोशिश कर रहे हैं. वह चाहते है कि बंगाल के हर बेघर के पास अपना पक्का घर हो, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. यहां की TMC सरकार बहुत ही निर्दयी है, केंद्र सरकार गरीबों के लिए जो पैसा भेजती है उसे यहां TMC के लोग लूट लेते हैं. TMC के लोग बंगाल के गरीबों के दुश्मन हैं, उन्हें आपकी तकलीफों की चिंता नहीं है, वे अपनी तिजोरी भरने में जुटे हैं.
महिला पत्रकार के साथ टीएमसी के गुंडों ने अभद्रता की
बंगाल के युवा साथियों, माता-बहनों की बड़ी जिम्मेदारी है. एक महिला पत्रकार के साथ टीएमसी के गुंडों ने कितनी अभद्रता की. स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में बेटियां सुरक्षित नहीं. निर्ममता ऐसी की बेटियों की सुनवाई नहीं होगी. पीड़ितों को बात-बात पर कोर्ट जाना पड़ता है. इसे बदलना होगा. ये काम कौन करेगा- ये काम आपका एक वोट करेगा.
मालदा में भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन
पीएम ने मालदा में भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन किया. उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी. उन्होंने ट्रेन के ड्राइवर से मुलाकात और उसके बारे में जाना. पीएम ने ट्रेन में मौजूद बच्चों से भी बात की.
PM ने पश्चिम बंगाल में 3,250 करोड़ रुपए से ज्यादा की रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. उन्होंने वर्चुअली 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन उत्तरी बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार को भारत के दूसरे हिस्सों से जोड़ेंगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


