Devotion to Modi-Shah-Nadda: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के अंतिम चरण का प्रचार अभियान खत्म होते ही नेता जीत की कामना लिए मंदिरों में पहुंचने लगे हैं। एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम् में साधना में लीन हो चुके हैं। गुरुवार शाम 6 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री ध्यान मुद्रा में बैठे हैं और अगले 24 घंटे इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) किसी से बात भी नहीं करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जहां परिवार संग तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) के दर्शन किए। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने परिवार संग जाकर बिलासपुर स्थित कुलदेवी मंदिर श्री नैना देवी (Sri Naina Devi) के दर्शन कर पूजा की।
एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना: पुरुष लिंग की शक्ल देकर ला रही थी युवती, ऐसे खुला राज
गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ तिरुपति बालाजी में पहुंचकर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा-अर्चना की। मंदिर के प्रवेश द्वार पर उनका स्वागत तिरुमाला-तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी ने किया। दंपति ने आज वीआईपी ब्रेक अवधि के दौरान पूजा-अर्चना की। मंदिर के अधिकारियों ने मंदिर के अंदर रंगनायकुला मंडपम में अमित शाह को भगवान का प्रसाद और एक तस्वीर भेंट की।
गुटखा खाने वाले हो जाओ सावधान…ये हरकत की तो होगा तगड़ा एक्शन कि नानी याद आ जाएगी
अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर खुद बालाजी दर्शन के फोटो साझा किए हैं। उन्होंने इस आस-पास के मंदिरों में जाकर भी दर्शन किया, जिसका उन्होंने फोटो शेयर किया है। उन्होंने फोटो के कैप्शन तमिल में लिखे हैं।
नड्डा पहुंचे कुलदेवी के दर पर
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को अपने परिवार के साथ पहुंचकर बिलासपुर स्थित अपनी कुल देवी शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर के दर्शन किए। यहां उन्होंने विधि विधान के साथ माता रानी की पूजा अर्चना की। उन्होंने खुद एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कुलदेवी मंदिर एवं आदिशक्ति माँ नैना देवी जी मंदिर में सपरिवार दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
पूर्व PM मनमोहन सिंह ने लिखा ओपन लेटर, बताया सरकार बदलना क्यों जरूरी है?
नड्डा ने आगे लिखा कि शिवालिक पर्वत श्रृंखला पर स्थित, इस प्रसिद्ध शक्तिपीठ में पूजन से सदैव नवीन ऊर्जा व लोक के लिए समर्पण का सृजन होता है। इस अवसर पर समस्त देशवासियों के सुख-सौभाग्य, आरोग्य व समृद्धि के लिए प्रार्थना की, माता रानी सबका कल्याण करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक