पूर्णिया। सीमांचल के लोगों को पहली बार हवाई सेवा की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और अंतिम चरण में हैं। इसी सिलसिले में गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पूर्णिया पहुंचे और सभा स्थल का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सीसाबाड़ी स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है जब प्रधानमंत्री सीमांचल की धरती से एक नई उड़ान की शुरुआत करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पार्टी के हजारों कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
पीएम मोदी देंगे बिहार को हजारों करोड़ की सौगात
प्रेस वार्ता के दौरान दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर केवल एयरपोर्ट का उद्घाटन ही नहीं करेंगे बल्कि लगभग 40 से 45 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इसमें कोसी-मेची लिंक योजना, रेलवे परियोजनाएं, पावर स्टेशन, ग्रीन एक्सप्रेसवे और महिला सशक्तिकरण की योजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि हर परिवार की महिला के खाते में 10,000 की सहायता राशि भी दी जाएगी, जिससे महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी।
विशाल जनसभा, लाखों की भीड़ का दावा
सभा स्थल पूर्णिया शहर से बाहर सीसाबाड़ी में रखा गया है ताकि विशाल भीड़ को समायोजित किया जा सके। जायसवाल ने दावा किया कि 3 से 4 लाख लोगों की उपस्थिति की संभावना है। इसके लिए 5 विशाल हैंगर, टेंट और पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। रंगभूमि मैदान जैसे परंपरागत स्थल की जगह इस बार बड़ा स्थल इसलिए चुना गया क्योंकि यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने वाला है।
14 सितंबर को चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले 14 सितंबर को पूर्णिया में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, ताकि शहर साफ-सुथरा और तैयार दिखे। प्रशासन और नगर निगम को इस दिशा में अलर्ट मोड पर रखा गया है।
सीएम नीतीश भी होंगे मंच पर
इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। यह आयोजन सिर्फ पूर्णिया ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें