सदफ हामिद,भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी की सुरक्षा एक साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि यह घटना स्पॉन्सर्ड थी, कल्पना नहीं की जा सकती. सुरक्षा में चूक कोई संयोग नहीं खूनी साजिश थी. यह खुलासा में सिद्ध हुआ, सुरक्षा में जो कुछ हुआ चूक नहीं लापरवाही नहीं, बल्कि मिलीभगत थी.
कांग्रेस से पूछे कई सवाल
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा है कि प्रधानमंत्री के रूट की जानकारी प्रदर्शनकारियों को किसने दी ? पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में इतने कम समय में प्रदर्शनकारी वहां कैसे पहुंचे ? रूट क्लियर है या नहीं इसकी पूरी व्यवस्था की जाती है. मैडम को जवाब देना होगा. अगर जानकारी थी तो खतरे से आगाह क्यों नहीं करवाया गया ?
सोनिया गांधी जवाब दें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोनिया गांधी से सवाल पूछना चाहता हूं. देश जानना चाहता है. पीएम के साथ 5 जनवरी को जो घटना हुई मैडम को जवाब देना पड़ेगा. पीएम के साथ सीएम क्यों नहीं थे, सीएस क्यों नहीं थे डीजीपी क्यों नहीं थे ? शिवराज ने कहा कि साफ जाहिर होता है साजिश के तार सीधा कांग्रेस के आलाकमान तक जुड़ते हैं. जहां पीएम मोदी का काफिला फंसा वो पाकिस्तान की सीमा से महज कुछ किलोमीटर दूर था.
कांग्रेस का चरित्र भी गिर गया है
शिवराज सिंह ने आगे कहा कि कुछ घटना होती, तो इसका कौन जिम्मेदार होता ? पंजाब में जो एफआईआर दर्ज हुई, उसमें मात्र 200 के दंड का प्रावधान किया गया है. देश जवाब मांग रहा है कांग्रेस को जवाब देना पड़ेगा. भूपेश बघेल कहते हैं कि नौटंकी थी. मध्य प्रदेश कांग्रेस का ट्वीट और बयान किस तरफ इशारा करते हैं. कांग्रेस का चरित्र भी गिर गया है. कांग्रेस मोदी से नफरत करते करते देश से घृणा करने लगी है. हमेशा एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे. इसका जवाब मैडम सोनिया और राहुल गांधी को देना होगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक