धीरज दुबे. कोरबा. प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद दामोदर दास मोदी ने आज एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ चाय ही नहीं बल्कि पकौड़ा भी बेचते थे. उन्होंने पकौड़ा बेचने को बेहतर रोजगार भी बताया.

साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के पीडीएस सिस्टम पर भी सवाल उठाया है. छत्तीसगढ़ में विपक्ष की स्थिति को मेंढकों जैसी हालात करार दिया है. उन्होंने यहाँ विपक्ष की स्थिति पर कहा कि विपक्ष की स्थिति तो मेंढकों की जैसी है. विपक्ष की एकजुटता तो ऐसी है कि जैसे मेंढकों को तराजू पर तौलना.

बता दें कि प्रह्लाद मोदी इन दिनों एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ आये हुए हैं. प्रह्लाद मोदी ने छत्तीसगढ़ के पीडीएस सिस्टम पर कई सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पीडीएस संचालक फूट-फूटकर रो रहे हैं. इससे बेहतर स्थिति तो गुजरात पीडीएस सिस्टम की है.