मनोज उपाध्याय, मुरैना। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने आज मुरैना का दौरा किया। उन्होंने यहां निर्माणाधीन भाजपा जिला कार्यालय का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की जानकारी देते हुए वीडी शर्मा ने बताया कि पीएम कल मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में दौरा करेंगे और प्रदेश को करोड़ों रुपए की सौगात भी देंगे। प्रधानमंत्री कल एक विशाल जनजाति रैली को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए कि पार्टी जीते हुए विधायकों को भी चुनावी मैदान में उतार सकती है। 

नकुलनाथ का BJP में स्वागत है… VD शर्मा ने राहुल गांधी को कहा ‘मंदबुद्धि, बोले- इसलिए सब पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं

वीडी शर्मा ने बताया कि झाबुआ में जनजाति सम्मेलन में विशाल रूप से जिसका आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सभी नेता शामिल होंगे। देश के अंदर बीजेपी मोदी के नेतृत्व में चुनाव के लिए काम नहीं करती है, बल्कि पूरे देश के अंदर उन्होंने राजनीतिक कल्चर ही बदल दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा चुनाव के मूड में रहती है। बीजेपी चुनाव के लिए कभी काम नहीं करती है। देश के प्रधानमंत्री का दूसरा कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। 

MP के इस शहर को उप राजधानी बनाने की उठी मांग, संगठनों ने कई घंटों तक किया प्रदर्शन

उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कभी छुट्टी पर नहीं गए। जनता भी जानती है कि बीजेपी मतलब विकास। बीजेपी की चुनावी तैयारी तो हमेशा चलती है लेकिन अब हम बूथ स्तर पर चुनाव जीतने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए बीजेपी का संगठन प्रदेश और राष्ट्रीय मिलकर काम करता है जैसे विधानसभा में टिकट वितरण किए गए थे। 

भाभी के साथ देवर और ससुर करते थे ये काम, सास भी देती थी साथ, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान

अब केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि चुनाव जीते हुए प्रत्याशियों को टिकट दिया जाना चाहिए या नहीं। देश के अंदर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 58% वोट 2019 में मिला था। इस बार हमारा लक्ष्य यह है कि यह वोट 10% बढ़कर मिले। 10% वोट देश के अंदर बीजेपी को बढ़कर कैसे मिलेगा इसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं। अगर पार्टी को ऐसा लगा कि जिन लोगों को विधायक का चुनाव लड़ाया और जीते हैं, उन्हें भी लोकसभा में चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H