नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में बदले हालात के बीच चुनाव की सुगबुगाहट होने लगी है. गृह मंत्री अमित शाह की केंद्र शासित प्रदेश के गवर्नर जनरल मनोज सिन्हा से मुलाकात के बाद शुक्रवार को गृह मंत्रालय के साथ हाई लेवल मीटिंग हुई. इसके बाद अब 24 जून को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक करने वाले हैं.
जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों के घटनाक्रम के लिहाज से शुक्रवार का दिन अहम रहा. पहले गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की, इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, होम सेक्रेटरी अजय भल्ला, आईबी के निदेशक अरविंद कुमार, रॉ के प्रमुख सामंत कुमार गोयल, सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल कुलदीप सिंह और जम्मू और कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.
बताया जाता है कि बैठक में जम्मू-कश्मीर में माहौल का जायजा लिया गया, वहीं केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने के लिए लिहाज से उचित समय को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में निकल कर सामने आई बात अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले दिनों में होने वाली राजनीतिक दलों के साथ बैठक में साझा करते हुए उनके विचार से अवगत होंगे.
इसे भी पढ़ें : मां के निधन के बाद टूट गए Shekhar Suman, ट्वीट कर लिखा भावुक नोट…
बता दें कि केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के साथ राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में भी विभाजित कर दिया था. इसके साथ ही पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के साथ अन्य दलों के स्थानीय नेताओं को नजरबंद कर दिया था. करीबन सालभर की अवधि के बाद रिहाई हुई थी.
इसे भी पढ़ें : 32 साल के करियर में पहली बार किसी बायोपिक में काम करेंगे Salman Khan…
ताजा घटनाक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक के लिए अन्य दलों के साथ-साथ पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं को भी न्यौता भेजा गया है. पंचायत चुनाव के बाद बदली फिजा में इन दलों के नेता के भी बैठक में शामिल होने के आसार हैं. बैठक से उम्मीद की जा रही है कि केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के आसार बन सकते हैं.