रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फरवरी के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है. भाजपा ने मोदी के दौरे को लेकर तैयारी तेज कर दी है. इसे लोकसभा चुनाव का शंखनांद के तौर पर देखा जा रहा है.विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद ये मोदी की छत्तीसगढ़ में पहली रैली होगी. रैली के जरिए विधानसभा चुनाव में हार से निराश और हताश कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.

बता दें कि बीजेपी बीते तीन चुनावों से छत्तीसगढ़ जीतती आ रही है. छत्तीसगढ़ की पहचान बीजेपी के लिए अजय गढ़ के तौर पर रही है. बीजेपी यहां लोकसभा की 11 में से 10 सीटें जीतती आ रही है. रायगढ़ आदिवासी सीट पर मोदी की बड़ी रैली होनी जा रही है. लेकिन इस समय प्रदेश में बड़ी चुनौती पार्टी की अंतर्कलह को शांत करना है, क्योंकि बड़े नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. खासकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह निशाने पर हैं .

ऐसे में पार्टी में जारी अंतर्कलह को दूर कर एकजुट करना बड़ी चुनौती होगी. फिलहाल मोदी की रैली को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार नहीं हुआ है. पीएमओ की तरफ से भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.