रायपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) शाम 4 बजे यानी आधे घंटे से भी कम समय बाद देश को संबोधित करेंगे. देश में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद पीएम मोदी कई बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं, लेकिन सीमा पर चल रहे चीन के साथ तनाव की वजह से पीएम मोदी का यह संबोधन काफी महत्वपू्र्ण माना जा रहा है.
Big Alert: चीन में पैदा हुआ नया वायरस, कोरोना वायरस से ज्यादा तेजी से फैलने की आशंका…
देश में कोरोना वायरस के मामलों में बीते कुछ दिनों में काफी तेजी आई है, अभी तक साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोग कोरोना के चलते संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 17 हजार के करीब मौत हो चुकी है. ऐसे में हो सकता है कि पीएम मोदी देश की जनता को संबोधित करते हुए उनसे कोरोना वायरस को लेकर और अधिक गंभीरता बरतने की बात करें.
संभव है कि अनलॉक 2 के बारे में केंद्र सरकार ने सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इनमें मेट्रो सेवा, स्कूल आदि को अभी भी बंद रखा गया है, संभव है कि वे इस पर भी कुछ बोले.