नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब विधानसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने के लिए बधाई दी और पार्टी को केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. सिलसिलेवार ट्वीटों में मोदी ने मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और आप को पंजाब जीतने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, “मैं आप को पंजाब चुनाव में जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं पंजाब के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव समर्थन का आश्वासन देता हूं।”

AAP ने ईमानदार राजनीति शुरू की है, जनता ने बता दिया केजरीवाल आतंकवादी नहीं है, पंजाब के लोगों ने इंकलाब कर दिया- अरविंद केजरीवाल

मोदी ने 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनाने पर जनता का किया धन्यवाद

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के लोगों ने भाजपा पर बहुत स्नेह की वर्षा की है. इन राज्यों के लोगों को मेरा आभार. हमारी पार्टी इन आशीर्वादों को संजोकर रखेगी और इन राज्यों के विकास के लिए काम करती रहेगी. 5 राज्यों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच अथक प्रयास किया. उन्होंने हमारे सुशासन के एजेंडे के बारे में बात की और हमारे जनसमर्थक प्रयासों पर प्रकाश डाला. प्रत्येक कार्यकर्ता को उनके असाधारण प्रयासों के लिए सैल्यूट.

जानिए किस पार्टी को मिली कितनी सीटें ?

बता दें कि पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 92, कांग्रेस को 18, शिरोमणि अकाली दल को 3, बसपा को 1, बीजेपी को 2 और अन्य को 1 सीट हासिल हुई है. वहीं विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान आज दिल्ली पहुंचकर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. भगवंत मान दिल्ली पहुंचकर केजरीवाल को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता देंगे.

PUNJAB ELECTION RESULT: भगवंत मान लेंगे CM पद की शपथ, नवजोत सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर, चरणजीत चन्नी, सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया सभी हारे

अरविंद केजरीवाल ने जनता को किया संबोधित

वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने गुरुवार को आप मुख्यालय में लोगों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी ने ईमानदार राजनीति शुरू की है. उन्होंने कहा कि बड़ी ताकतें देश को रोकना चाहती हैं, सबका मकसद था कि पंजाब में आप न आए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन सभी लोगों को जनता ने बता दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है, जनता को लूटने वाले आतंकवादी हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने इंकलाब कर दिया और अब पूरे देश में इंकलाब फैलेगा.