नई दिल्ली. 2019 का सबसे बड़ा और आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है. इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्यग्रहण लगा था.सूर्यग्रहण को नग्न आंखों से देखने पर सूर्य का तेज उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है. ग्रहण देखने के लिए केवल ऐसे चश्मे उपयोग किए जाने चाहिए, जो आईएसओ 12312-2 सर्टिफाइड हों. यह सुझाव अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दिया है. हालांकि वेल्डिंग के दौरान उपयोग होने वाले चश्मे या पिनहोल प्रोजेक्टर के जरिये भी सूर्यग्रहण देखा जा सकता है. यही कारण है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ऐसे ही खास चश्में से सूर्य ग्रहण देखा और इस दौरान की तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट की.

साल 2020 लगते ही ग्रहण, जाने नए साल में कितने बार लगेगा ग्रहण…

यह सूर्य ग्रहण को देश के दक्षिणी भाग में ज्यादा देखा गया. इसमें कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के हिस्सों में दिखाई दिया जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई दिया. दरअसल कहीं बादल तो कहीं साफ आसमान में सूरज पर ग्रहण का नजारा देखने को मिला.  इसके अलावा दुबई से भी ग्रहण की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं. यहां सूरज रिंग ऑफ फायर की तरह नजर आ रहा है. यह सूर्य ग्रहण 11.05 तक खत्म हो जाएगा. अब अगले साल 2020 में पहला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को लगेगा, इसके बाद 14 दिसंबर में दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखा. उन्होंने ट्वीट कर कहा- दुर्भाग्य से मैं बादलों के छाए रहने की वजह से सूर्य ग्रहण नहीं देख पाया. लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग से मैंने कोझिकोड और अन्य हिस्सों में सूर्य ग्रहण की झलक देखी.