हेमंत शर्मा, इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को इंदौर रेलवे स्टेशन का भूमिपूजन करेंगे। इसे लेकर इंदौर सांसद ने रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने बताया कि 492 करोड़ की लागत से बनने वाला इंदौर रेलवे स्टेशन हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा।

दरअसल, इंदौर रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने के लिए लगातार पिछले लंबे समय से प्रयास किया जा रहे थे। 26 फरवरी को पीएम मोदी वर्चुअली इसका भूमिपूजन करेंगे। अब इंदौर रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनकर तैयार किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में 492 करोड़ रुपए की लागत से एयरपोर्ट की तर्ज पर इस रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।

बुंदेलखंड में कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई: अमित शाह के दौरे को लेकर VD शर्मा बोले- हर मतदान केंद्र जीतेगी BJP, राम यात्रा और न्याय यात्रा पर भी साधा निशाना

इसे बनाने के दौरान लगभग ढाई साल तक इंदौर रेलवे स्टेशन बंद रहेगा। इंदौर में रेलवे स्टेशन से जाने वाली ट्रेन को लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन और महू रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाएगा। प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे स्टेशन का दौरा किया।

MP Patwari Recruitment Exam: क्लीन चिट मिलने के बाद कांग्रेस ने मांगी जांच रिपोर्ट

उन्होंने स्टेशन मास्टर से भी कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर बातचीत की। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर के इस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा। जिसमें हाईटेक सुविधाओं से लैस स्टेशन काफी खूबसूरत होगा और यह जल्द बनाकर तैयार किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H