पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पंजाब दौरे पर उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. सुरक्षा में यह चूक 5 जनवरी 2022 को हुई फिरोजपुर में हुई थी और अब तीन साल बाद इस मामले में 25 किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है.
ये भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) और क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन के सदस्य बताए जा रहे हैं. समन का जवाब ना देने पर यह वारंट किसानों के खिलाफ जारी हुआ है.
पीएम नरेंद्र मोदी 5 जनवरी 2022 को फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करने वाले थे लेकिन उनके काफिले को वापस लौटना पड़ा क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने पियाराना फ्लाईओवर पर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इसी मामले में अब कार्रवाई हुई है.
बीजेपी की आपत्ति पर एसआईटी का हुआ गठन
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि पुलिस ने अगले ही दिन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. हालांकि बीजेपी ने इस आपत्ति जताते हुए इसे कमजोर एफआईआर दर्ज किया था क्योंकि एफआईआर में सावर्जनिक मार्ग में बाधा डालने संबंधी धारा जोड़ी गई थी.
बाद में केस में जोड़ी गईं ये धाराएं
आपत्ति के बाद एसआईटी की गठन हुआ. जिसमें हत्या का प्रयास, लोक सेवक पर हमला, गलत तरीके से रोकना, काम में बाधा डालना और गैरकानूनी सभा से जुड़ी धाराएं जोड़ी गईं. इसमें 26 लोगों को आरोपी बनाया गया. 26 आरोपियों में से एक की इस बीच मौत हो गई जिसके बाद 25 किसानों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है.

किसान यूनियन ने वारंट को बताया साजिश
फिरोजपुर कोर्ट ने सबसे पहले 3 जनवरी को समन भेजा और लेकिन पेश ना होने पर अब गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है. इन आरोपियों को 22 जनवरी तक कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि जिस यूनियन के किसानों के खिलाफ वारंट जारी हुआ है उसका कहना है कि डराने के लिए ऐसी साजिश रची जा रही है. उसका कहना है कि उस दिन शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया गया था.
- Delhi Morning News Brief: प्रदूषण से जूझ रहा लाल किला, दीवारों पर जम रही काली परतें, दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव से पहले ABVP और NSUI के छात्रों में झड़प, अब दिल्ली में SIR कराने की तैयारी, अब दिल्ली सरकार संभालेगी ITO बैराज की जिम्मेदारी, बच्चों ने 21 भाषाओं में PM मोदी को किया बर्थडे विश
- है ना कमाल! बिहार में चूहों ने गटक ली 𝟗,𝟎𝟎,𝟎𝟎𝟎 लीटर शराब, बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी का NDA सरकार पर बड़ा हमला
- हैवान पति… प्रेग्नेंट पत्नी के साथ किया ऐसा काम, फिर खुद पहुंचा थाने, पुलिस भी रह गई सन्न
- Blood Donation Amrit Mahotsav 2.0 : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आज लगेगा रक्तदान शिविर, तेरापंथ युवक परिषद ने की लोगों से रक्तदान करने की अपील
- ‘140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक…’, CM योगी ने PM मोदी को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं, कहा- प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि…