दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई में भारतीय सेना के चीफ जनरल एमएम नरवणे को अर्जुन टैंक की चाबी सौंपेंगे।
दरअसल, अर्जुन टैंक के एडवांस्ड वर्जन मार्क-1ए की चाबी प्रधानमंत्री आज सेना प्रमुख को सौंपेंगे। इस टैंक की खास बात ये है कि ये पूरी तरह स्वदेश में निर्मित है। अर्जुन टैंक के इस एडवांस वर्जन की खासियत इसका निशाना अचूक बताया जा रहा है, जिससे भारतीय सेना की जमीन पर मारक क्षमता को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी। अर्जुन टैंक का डिजाइन तैयार करने वाले रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन डीआरडीओ के चेयरमैन जी. सतीश रेड्डी ने बताया कि अर्जुन टैंक के एडवांस्ड वर्जन में सत्तर से ज्यादा एक्स्ट्रा फीचर जोड़े गए हैं, जो इसे दुनिया के बेहतरीन टैंकों के समकक्ष खड़ा करते हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रक्षा मंत्रालय ने सेना में 118 एडवांस्ड अर्जुन टैंक शामिल करने को मंजूरी दी थी। आज डीआरडीओ की तरफ से प्रधानमंत्री को इस टैंक की चाबी सौंपी जाएगी। इसके बाद पीएम इसे सेना को सौंपने की औपचारिकता पूरी करेंगे। सेना को पांच टैंक अगले कुछ महीने के अंदर दे दिए जाएंगे।