रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की स्पेशल पॉकेट बुलेटिन में देश-दुनिया और प्रदेश की आज दिन भर की वे सभी प्रमुख ख़बर आप इस एक जगह पर पढ़ और देख सकते हैं, जो कि आज सुर्खियों में रही. मसलन अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी, सीडब्ल्यूसी की बैठक, बिल गेट्स का पत्र, संपादक अर्नब पर 100 से अधिक एफआईआर, आदि.

डॉक्टरों की सुरक्षा वाले अध्यादेश को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

डॉक्टरों पर हमला करने वालों ख़िलाफ़ सख्त सजा देने बनाए गए अध्यादेश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अध्यादेश प्रभावी रूप से लागू हो गया है. इस अध्यादेश के लागू होने के बाद डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट करने पर अधिकतम सात साल की जेल हो सकती है. इसके साथ ही भारी जुर्माना का भी सामना आरोपियों को करना होगा. आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच काम करने डॉक्टर और मेडिकल स्टॉप के ऊपर अनेक जगहों पर जानलेवा हमला हुआ है. इन घटनाओं के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से खासा विरोध जताया गया था. आईएमए ने गृहमंत्री अमित शाह मिलकर सुरक्षा देने की मांग की थी. जिसके बाद मोदी कैबिनेट ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए अध्यादेश लाते हुए बुधवार को मंजूरी दे दी थी.

बिल गेट्स ने पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ़

दुनिया की अमीर हस्तियों में शामिल और माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. बिल गेट्स ने मोदी को चिट्ठी लिखकर उनके द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए लिए उठाए गए कदमों की सराहना की है. पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आपकी सरकार ने कोरोनोवायरस ट्रैकिंग, संपर्क ट्रेसिंग और स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों को जोड़ने के लिए आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया है. पीएम मोदी को लिखे लेटर में बिल गेट्स ने लिखा, “मैं कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए आपके नेतृत्व के साथ- साथ आपकी और आपकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करता हूं. देश में हॉटस्पॉट चिह्नित करने और लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए लॉकडाउन, क्वारंटाइन के साथ-साथ इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना काबिले तारीफ है.

सोनिया गांधी ने CWC के सदस्यों संग की वीडियो कॉफ्रेंसिंग

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक ली. वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कमेटी के सदस्यों से कोरोना संकट पर चर्चा करते हुए कईं सुझाव दिए. सोनिया गांधी ने बड़ी कहते हुए कहा कि 3 मई के बाद अगर लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाता है तो यह और भी विनाशकारी हो सकता है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन जारी है और हमारे समाज के सभी वर्गों को तीव्र कठिनाई और संकट का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से हमारे किसान और खेत मज़दूर, प्रवासी श्रमिक, निर्माण श्रमिक और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक. व्यापार, वाणिज्य और उद्योग एक आभासी पड़ाव पर आ गए हैं और करोड़ों जीविकाएं नष्ट हो गई हैं.

सोनिया गांधी से भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू ने की चर्चा

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी को कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्किंग कमेटी को बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंय़त्र में है. गरीब, किसान, मजदूर वर्ग को विशेष राहत सरकार की ओर पहुँचाई जा रही है. दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिक, छात्रों को वापस लाने का प्रयास भी किया जा रहा है. इस दिशा में केंद्रीय गृहमंत्री से बातचीक की गई है. वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी में प्रदेश में कोरोना के मरीज जल्द से जल्द ठीक होकर वापस लौट रहे हैं. अभी सिर्फ़ 8 मरीजों का इलाज चल रहा है.

केंद्र सरकार द्वारा दी गई आर्थिक मदद का विवरण

वित्त मंत्रालय ने कोरोना वायरस संकटकाल के दौरान केंद्र सरकार के द्वारा दी गई आर्थिक मदद का विवरण दिया है. इसके तहत मंत्रालय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब तक 33 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को 31,325 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई जा चुकी है. प्रधानमंत्री किसान योजना की पहली किस्त के तहत देश के 8 करोड़ किसानों को अब तक 16,146 करोड़ रुपये का वितरण किया जा चुका है. बता दें कि इसकी पहली किस्त अप्रैल के महीने में गरीब किसानों के खाते में डाली गई है. पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये की पहली किस्त किसानों के खाते में जा चुकी है.

संपादक अर्नब गोस्वामी पर 100 से अधिक एफआईआर

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ 100 से अधिक एफआईआर दर्ज हो गए हैं. अर्नब पर आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने साम्प्रदायिक महौल को बिगाड़ने की कोशिश की है. एफआईआर राजधानी रायपुर के कई थानों सहित बस्तर लेकर सरगुजा तक कांग्रेसियों ने दर्ज कराई है. अर्नब के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय के ख़िलाफ़ भी शिकायत कांग्रेसियों ने दर्ज कराई है. कांग्रेसियों ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखा. भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यरत श्रमिकों को मजदूरी भुगतान के रूप में खाद्यान्न प्रदान करने की स्वीकृति देने का अनुरोध किया है.  बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य में 31 लाख 50 हजार सक्रिय परिवारों के 62 लाख 52 हजार व्यक्तियों की आजीविका मनरेगा पर ही निर्भर है.  आपको पता है कि मनरेगा में मजदूरी राशि का भुगतान नेशनल इलेक्ट्रानिक फण्ड मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से सीधे श्रमिकों के खातों में क्रेडिट होता है. लेकिन लॉकाडाउन से बैंक तक पहुँचाना श्रमिकों का आसान नहीं है. अत आप से अनुरोध है कि मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों की मजदूरी की राशि राज्य शासन को उपलब्ध कराते हुए इसके विरूद्ध उन्हें खाद्यान्न वितरित करने की अनुमति प्रदान करेंगे. ताकि विपरीत परिस्थितियों में भी ग्रामीणों के लिए खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ogZLUBPJW_E[/embedyt]