रायपुर। वरिष्ठ मंत्री के बंगले में आग लगने से आज हड़कंप मच गया है. आग लगने की जानकारी मंत्री ने खुद ट्वीट करके दी. ऐसी ही कुछ और प्रमुख ख़बरों के लिए पढ़िए और नीचे लिंक क्लिक कर देखिए पॉकेट बुलेटिन…

अमेरिका में तय समय में होगा राष्ट्रपति चुनाव

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव तय समय पर ही होगा. ये कहना है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का. ट्रंप ने कहा कि कोरोना संकट का किसी तरह प्रभाव चुनाव पर नहीं पड़ेगा. व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप से जब राष्ट्रपति चुनाव टालने को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी नहीं सोचा कि चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी. चुनाव 3 नवंबर को ही होंगे. आपको बता दें दुनिया भर की निगाहें अमेरिका में होने वाले चुनाव पर जिसमें एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. गौरतलब है कि दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है, लेकिन अमेरिका में हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं. यहां करीब 10 लाख इस वायरस की चपेट में हैं, जबकि 56 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

चीफ जस्टिस्ट पीआर रामचंद्रन मेनन लौटे बिलासपुर

लॉकडाउन में फंसे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन चार्टर्ड फ्लाइट से बिलासपुर लौटे हैं. दरअसल मेनन छुट्टी पर केरल गए हुए थे. लॉकडाउन की वजह से देशभर में विमान सेवा के परिचालन पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ऐसे में चार्टर्ड फ्लाइट से लौटने के अलावा चीफ जस्टिस के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था. जस्टिस मेनन बीते शनिवार को कोच्चि से बिलासपुर पहुंचे हैं. केरल से प्रकाशित टाइम्स आफ इंडिया अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के जिस एविएशन कंपनी से चार्टर्ड फ्लाइट की बुकिंग कराई गई, उसे 2.5 लाख रूपए प्रति घंटे की दर से भुगतान किया गया है.टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि दिल्ली की एविएशन कंपनी वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के 8 सीटर लियरजेट 35 एयरक्राफ्ट के जरिए चीफ जस्टिस कोच्चि से बिलासपुर पहुंचे. इस पूरी यात्रा के दौरान एयरक्राफ्ट ने करीब 6.5 से 7 घंटे की उड़ान भरी.अखबार ने अनुमान लगाते हुए कहा है कि करीब 13 से 15 लाख रूपए का भुगतान किया गया है.  रोना वायरस संक्रमण के चलते डीजीसीए ने देशभर में विमानों के परिचालन पर रोक लगाई हुई है. केवल राहत कार्यों, मेडिकल उपकरणों की सप्लाई से जुड़े कार्गो विमानों के परिचालन को ही अनुमति दी गई है. ऐसे में चार्टर्ड फ्लाइट को उड़ान की अनुमति देने पर सवाल भी उठ रहे हैं?

कोटा से छत्तीसगढ़ लौटे छात्र

कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन के बीच आखिरकार राजस्थान के कोटा में फंसे 2247 छात्र-छात्राएं वापस छत्तीसगढ़ लौट ही गए. यह छात्र 97 बसों में सवार होकर मंगलवार सुबह राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उन्हें पुलिस सुरक्षा और डॉक्टरों की टीम मौजूदगी में व्यवस्थित ढंग से उतरवाया गया. जिसके बाद कॉम्बो रैपिड किट के माध्यम से छात्रों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. अपने प्रदेश लौटने के बाद सभी छात्रों ने छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया. ज्य में पहुंचे छात्रों में से 281 बच्चे रायपुर, बिलासपुर 76, रायगढ़ 120, जांजगीर चम्पा 69, कांकेर के 16 बच्चे समेत अलग-अलग जिले के छात्र शामिल है. रायपुर के सड्डू स्थित प्रयास स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में छात्रों को रखा जाएगा. कवर्धा जिले में बोड़ला और कवर्धा के हॉस्टल में रखने की व्यवस्था की गई है. जहां छात्र 14 दिनों तक आइसोलेशन पर रहेंगे.

यूपी में दो साधुओं की हत्या

यूपी के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. अनूप हर क्षेत्र के एक गांव में बने पुराने मंदिर में दो साधुओं की लाशें मिलने से इलाके भर में सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने हत्या की बात को स्वीकार भी कर लिया है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. गांव के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. गांव वालों ने बताया कि हत्या का आरोपी नशेबाज है और पिछले दिनों उसने साधुओं का चिमटा चोरी कर लिया था. बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पालघर की घटना को सांप्रदायिक रंग देने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बताए कि इस मामले में राज्य सरकार द्वारा अब तक क्या किया गया है. इस पर सरकार स्पष्टीकरण दें.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में लगी आग

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के सरकारी बंगले में आज दोपहर अचानक आग लग गई. आग मंत्री निवास के छत के ऊपर लगी. जिस दौरान आग लगी मंत्री अपने स्टॉफ के साथ बंगले में मौजूद थे. बताया जा रहा है आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो मंत्री सिंहदेव अपने स्टॉफ के साथ छत के ऊपर लाइन केबल को जलते देख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ओवर हीटिंग की वजह से बंगले के केबल्स में आग लगी. घटना के बाद इसकी जानकारी विद्युत विभाग और फायर ब्रिगेड को दी गई.बंगले की मेन स्विच बंद किया गया. घटना को लेकर सिंहदेव ने ट्वीट भी किया.

देखिये वीडियो …
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gjE0J34VFeI[/embedyt]