चीनी कंपनी Poco भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco X5 Pro 5G को 6 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है. फोन के लॉन्च से पहले ही कुछ फीचर्स तो फ्लिपकार्ट पर लिस्ट भी हो गए हैं. लेकिन अब फोन की कीमत भी लीक हो चुकी है. कंपनी ने इसको लेकर एक टीजर जारी किया है. इसमें ब्रांड एम्बेसडर हार्दिक पांड्या फोन को येलो कलर ऑप्शन में दिखा रहे हैं. इससे कई जानकारी सामने आ गई है. टीजर इमेज के अनुसार, फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है.

पोको इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से Poco X5 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया है. ट्वीट के अनुसार, यह फोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 6 फरवरी 2023 को लॉन्च किया जा रहा है. भारतीय समयानुसार यह फोन शाम 5.30 लॉन्च होगा. इसके अलावा, फोन की सेल Flipkart से होगी. पोको के इस फोन के साथ हार्दिक पांड्या नजर आ रहे हैं. कंपनी ने उन्हें अपना नया ब्रांड एंबेसडर चुना है.

अधिकतर पोको स्मार्टफोन्स की तरह आगामी Poco X5 और Poco X5 Pro रेडमी फोन के रीब्रांडेड होने की उम्मीद है. X5 में पोको के सिग्नेचर कैमरा बार के साथ Redmi Note 12 5G के रीबैज होने की उम्मीद है. दूसरी ओर X5 Pro एक मास्क्ड Redmi Note 12 Pro Speed Edition है.

POCO X5 Pro 5G price in india

एक लीक से अपकमिंग POCO फोन के रैम और स्टोरेज ऑप्शन का पता चला है. X5 प्रो 5G को भारत में तीन वैरिएंट – 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB में आने के लिए तैयार किया गया है. यूट्यूब विज्ञापन से पता चलता है कि डिवाइस 20,999 रुपये से शुरू होगा, जिसमें 2,000 रुपये का आईसीआईसीआई बैंक इंस्टैंट डिस्काउंट शामिल है. इसका मतलब है कि POCO X5 Pro की भारत में कीमत 22,999 रुपये से शुरू होगी.

POCO X5 Pro 5G Features

1 प्रोसेसर- इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. 2 डिस्प्ले- कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया है. इसके साथ ह इ फोन में डॉल्बी विजन का फीचर भी दिया है. 3 इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108 MP का मेन बैक कैमरा लगा हुआ है. फोन से 4K पर 30 एफ़पीएस के साथ वीडियो बना सकेंगे.