रायपुर। नशे के काले कारोबार के विरूद्ध राजधानी पुलिस का अभियान जारी है. इसी कड़ी में अब न्यायधानी में भी पुलिस ने अब इसके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. ड्रग्स पेड्लर्स के ज्यादातर मामले बिलासपुर से निकल कर सामने आये है, इसके बाद पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जिनमे से 7 आरोपी न्यायधानी के हैं.

बिलासपुर पुलिस ने आज एक ट्विट किया हिया जिसमे उन्होंने जनता से भी इस मामले में सहयोग मांगा है. ट्विट कर लिखा कि — हाल में ड्रग्स प्रकरण में गिरफ्तार हुए आरोपियों से अन्य ड्रग पेड़लर्स के संबंध में पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है. आपके पास ऐसी कोई जानकारी हो तो 9479193002 या 9479193099 पर call या Whatsapp के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं. आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा. एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि – रायपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से बिलासपुर पुलिस की टीम भी पूछताछ कर रही है. आने वाले समय में मुनासिब कार्यवाही की जाएगी.

बता दें कि 30 सितंबर को एमडीएमए के साथ आरोपी श्रेयांस झाबक और विकास बंछोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 11 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है. इस मामले में आगे भी पुलिस की पूछताछ जारी है.

अब तक पुलिस ने इनको किया है गिरफ्तार 

30 सितंबर को पुलिस ने श्रेयांस झाबक और विकास बंछोर को गिरफ्तार किया था. उसके बाद इनसे पूछताछ में नशे के इस व्यवसाय से जुड़े आरोपी अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड, मो. मिन्हाज मेमन उर्फ हनी, एलिन सोरेन, रोहित आहूजा, राकेश अरोरा उर्फ सोनू, लक्ष्मण गाईन एवं अब्दुल अजीज उर्फ सद्दाम को 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों ने पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर व्यवसाय से जुड़े दो और लोग हेमु नगर, बिलासपुर निवासी गौरव शुक्ला एवं न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर निवासी आशीष जोशी को गिरफ्तार किया है.