सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। अवैध प्लाटिंग को लेकर रायपुर नगर निगम एक्शन मोड में है. शनिवार को फिर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई. निगम के जोन 10 सेजबहार में 2 एकड़ निजी भूमि में की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई. दस्तेवाज वेरीफाई करने के बाद नामजद एफआईआर किया जाएगा.

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि रायपुर एक गिरोह सक्रिय है जो अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहा है. नगर निवेश विभाग की टीम ने शनिवार को जोन-10 के तहत कामरेड सुधीर मुख़र्जी क्रमांक 54 के अंतर्गत आने वाले सेजबहार रोड में किंग्सटाउन चौक के पास लगभग 2 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की. प्लाटिंग पर कारगर रोक लगाने अज्ञात अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा वहां बनाई गई मुरम रोड को थ्री डी की सहायता से काटने एवं आवागमन को बाधित करने का कार्य किया गया. इसके अलावा अज्ञात अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा प्लाट कटिंग कर देने का अवैध कार्य करने बनाई गयी नींव को तोड़कर उखाड़ने की कार्यवाही की गई है..

जोन 10 के जोन कमिश्नर श्री साहू ने बताया कि जोन 10 के तहत सेजबहार रोड में किंग्सटाउन चौक के पास की गई निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने के साथ उक्त निजी भूमि के वास्तविक भूमिस्वामी के बारे में जानकारी शीघ्र देने तत्काल निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग द्वारा रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है. तहसीलदार रायपुर कार्यालय से वास्तविक भूमिस्वामी की जानकारी मिलते ही नगर निगम आयुक्त के आदेश के परिपालन में निगम अधिनियम के प्रावधान के तहत संबंधित भूमि स्वामी अवैध प्लाटिंगकर्ता नागरिक पर नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्यवाही करवाने संबंधित पुलिस थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी.