शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही वोट के लिए नोटों के इस्तेमाल की कोशिशें भी तेज हो गई है। हालांकि, चुनाव आयोग की मुस्तैदी से नेताओं के मंसूबों पर पानी फिरता दिख रहा है। आचार संहिता के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पूरे प्रदेश में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 

यहां नेता-मंत्री का आना मना है! ग्रामीणों ने बंद की नेताओं की एंट्री, तीन जिलों में अटका ये गांव क्यों बना चर्चा का विषय

कोहेफिजा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद की है। आरोपी इसे स्कूटी की डिग्गी में छिपाकर ले जा रहे थे। लेकिन पूछताछ के दौरान पैसे  संबंधित कोई ब्यौरा पेश नहीं कर पाए। लिहाजा पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया है। 

रिटायर्ड ASI की बेटी से मोबाइल लूट: गंभीर अपराध को पुलिस ने गुम का मामला दर्ज किया, थाने के पुलिस पर उठे सवाल 

अचार सहिता में चेकिंग के दौरान भोपाल के सुल्तानिया रोड पर SBI बैंक के सामने पुलिस ने 10 लाख 73 हज़ार 300 रुपए की नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान यह पैसा हवाला का निकला, जिसके बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसमें एक आरोपी बैरागढ़ तो वहीं दूसरा ईदगाह हिल्स निवासी है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus