Bootan Chaudhary: भोजपुर जिले में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कुख्यात इनामी बूटन चौधरी के घर पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई कल रविवार (6 अप्रैल) की रात उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में हुई. छापेमारी के दौरान बूटन चौधरी के घर से एक एके-47 राइफल, दो हैंड ग्रेनेड, 4 मैगजीन और 43 कारतूस बरामद किए गए.
हालांकि इस दौरान 2 लाख का इनामी बूटन पुलिस के हाथ नहीं लग सका. यह जानकारी आज, 7 अप्रैल 2025 को सामने आई है. रविवार की रात हुई इस छापेमारी में टीम ने बूटन चौधरी के भाई उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
बताया जा रहा है कि भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राज को गुप्त सूचना मिली थी कि बूटन चौधरी के घर पर अत्याधुनिक हथियार एवं ग्रेनेड रखा हुआ है, जिसके बाद छापेमारी का प्लान तैयार किया गया. फिलहा पुलिस ने गिरफ्तार बूटन चौधरी के भाई उपेंद्र चौधरी से पूछताछ शुरू कर दी है. उपेंद्र चौधरी मुखिया पति है. उसकी पत्नी उर्मिला देवी बेलाउर पंचायत की मुखिया है.
बूटन-रंजीत की दुश्मनी के चलते हैं किस्से
उदवंतनगर थाना क्षेत्र का बेलाउर गांव में बूटन चौधरी का खौफ है. गांव में बूटन चौधरी रंजीत चौधरी की कहानी के काफी चर्चे हैं. बूटन और रंजीत कभी इतने करीबी थे कि उन्हें ‘एक जान दो शरीर’ कहा जाता था. मगर साल 2011-12 में एक जमीन के विवाद ने दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया. तब से दोनों गुटों में खूनी गैंगवार की ऐसी शुरुआत हुई कि कई घरों के चिराग बुझ गए. बुटन ने अपने भतीजे को खोया, रंजीत ने भाई को. दर्जनों जानें इस गैंगवार की भेंट चढ़ गईं.
ये भी पढ़ें- गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत, 2 को लोगों ने बचाया, शादी समारोह में शामिल होने आए थे घर
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें