मन्दसौर, प्रीत शर्मा। मन्दसौर पुलिस ने दिन दहाड़े डकैती की योजना बनाते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी पेट्रोल पंप पर डकैती करने की योजना बना रहे थे. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार भी जब्त किए गए हैं. जबकि मामले में फरार हुए 3 आरोपियों की तलाश अभी जारी है.
इसे भी पढ़ेः MP में आकाशीय बिजली गिरने से 10 की हुई मौत, 16 हुए घायल, CM शिवराज ने जताया दुख
दरअसल, सोमवार को मन्दसौर की नई आबादी थाना पुलिस को मुखबिर से आरोपियों द्वारा लूट की जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सूचना पर कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ेः नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद एल. मुरुगन ने CM से की मुलाकात, शिवराज सिंह ने कही ये बात…
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये आरोपियों मन्दसौर हाईवे पर स्थिति खेड़ापति हनुमान मंदिर रोड़ के समीप शराब पी रहे थे. जहां सभी आरोपी हाईवे पर स्थित नयाखेड़ा के पास बने पेट्रोल पंप पर डकैती डलाने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस को पहले ही आरोपियों द्वारा कारित की जाने वाली घटना की जानकारी लग गई.
इसे भी पढ़ेः थाने से घर जा रहे ट्रेनी DSP को ट्रक ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल अवस्था में रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर
पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए मौके पर दबिश दी. जहां से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़ाए गए आरोपियों में से 4 नज़दीक ही स्थित मन्दसौर के खिलचिपुरा के निवासी हैं. जबकि एक आरोपी सीतामऊ फाटक का रहने वाला है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक धारदार तलवार और 1 चाकू जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402 भादवि और 25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. पूरे मामले में 3 आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक