अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. नेशनल हाईवे में लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को सिमगा पुलिस ने धर दबोचा है. दिलचस्प बात है कि गिरोह की सरगना एक महिला है. मास्टर माइंड महिला ने अपने गिरोह में बर्खास्त सिपाही जोगेंद्र फेकर को शामिल किया था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग भी है. आरोपियों से करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने की चैन, अंगूठी, नगद समेत लूट में प्रयुक्त हथियार बरामद किये गए. मामले का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने किया.

पुलिस के मुताबिक, ग्राम दरचुरा में 3 जून को हाईवे पर प्रिंस पेट्रोल पंप के सामने आर्मी जवान दीपक सिंह कार खड़ी कर आराम कर रहे थे. साथ में उनका परिवार भी था. इस दौरान चार आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिसमें उसे चोट भी आई. आरोपियों ने दो सोने की चैन लूट लिया. इसके बाद 10 दिसंबर को भी इसी तरह की घटना सामने आई. अतमरा निवासी रामकुमार सिन्हा पिता नारद राम सिन्हा से भृगु पेट्रोल पंप के सामने अपने साथियो के साथ कार में आराम कर रहा था. तभी रात में 2:35 बजे अज्ञात तीन आरोपियों ने कार के कांच को पत्थर से तोड़ दिया. रामकुमार पर चाकू से वार कर एक सोने की चैन एवं एक अंगूठी और नगद 5 हजार रुपये लूट कर भाग गए.

नेशनल हाईवे में इस प्रकार लगातार घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नीथू कमल ने थाना सिमगा में बैठक लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेआर. ठाकुर, निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के बी. द्विवेदी के निर्देशन में टीम गठीत कर आरोपियों को पकड़ने आवश्यक निर्देश दिए. टीम ने मुखबिरों के माध्यम से पता किया तो पता चला कि पुलिस विभाग से बर्खास्त सिपाही जोगेन्द्र फेकर पिता जय किशन फेकर (28) खरतौरा थाना पलारी हाल गणेशपुर में अरूणा मसीह को औरत बनाकर गणेशपुर में रह रहा है. करुणा मसीह एवं हिमांशु बांधे एवं अन्य 2 नाबालिगों को मिलाकर योजना बनाकर तथा रेकी कर लूटपाट की घटना को अंजाम देते  थे. आरोपियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने धावा बोला और सभी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से लूटे गये सामान तथा चाकू जब्त किया गया,

ये आरोपी गिरफ्तार-

  1. करूणा मसीह पति अनिल मसीह (35) निवासी विश्रामपुर, थाना सिमगा.
  2. जोगेंद्र फेकर पिता जयकिशन फेकर (28) निवासी खरतोरा, थाना पलारी.
  3. हिमांशु बांधे पिता स्व राकेश बांधे (26) निवासी विश्रामपुर, थाना सिमगा.