पुरुपोत्तम पात्रा/ लोकेश सिन्हा  गरियाबंद. बोईरबेड़ा जंगल में नक्सली बनकर तेंदूपत्ता फड़ मुंशी को लूटने की योजना बनाते चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी पाई, वहीं एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए आरोपी पहले पुलिस के लिए मुखबिरी किया करते थे, जिनके नक्सलियों से संपर्क की आशंका पर मोबाइल डिटेल खंगाला जा रहा है.

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि बोईरबेड़ा जंगल चौकी, बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में धारदार हथियार और बंदूक लिए कुछ नक्सली दिखे हैं. इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके की सर्चिग के लिए भेजा गया, जहां घेराबंदी कर 4 आरोपियों को पकड़ा गया, वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पकड़े गए आरोपियों में बिन्द्रानवागढ़ थाना मैनपुर निवासी 30 वर्षीय असगर खान पिता शाह मोहम्मद, 27 वर्षीय हरीश कुमार देवांगन पिता कल्याण सिंह देवांगन, बैंदकुरा थाना गरियाबंद 24 वर्षीय रमेश कुमार ध्रुव पिता जैतराम ध्रुव और कोसमी दर्रापारा थाना मैनपुर निवासी 22 वर्षीय जयप्रकाश ध्रुव पिता प्यारेलाल ध्रुव शामिल हैं. आरोपियों से एक भरमार बंदुक, 02 चाकू, 02 डण्डा जब्त कर पूछताछ की गई.

आरोपियों ने बताया कि वे नकली नक्सली बनकर जंगल में घात लगाये बैठे थे, जिससे कोई तेन्दूपत्ता फड़ मुंशी पैसा लेकर जाए, तो उसे लूट लेंगे. आरोपियों ने बताया कि नक्सलियों के नाम से लोगों में डर का माहौल पैदा कर अपनी योजना को अंजाम देने के फिराक में थे. थाना मैनपुर में धारा 399, 402 भादवि, 25 आर्क्स एक्ट के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनको न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.