अमेरिका की मशहूर बिल्ली, जिस पर दुनियाभर में मीम्स बनाए गए. सोशल मीडिया पर वह पिछले कई वर्षों से छाई हुई थी, पिछले मंगलवार को उसकी मौत हो गई. कई कार्यक्रमों में इस बिल्ली का रेड कॉर्पेट वेलकम हुआ था.

वॉशिंगटन. सोशल मीडिया पर मशहूर इंटरनेट सिलेब्रिटी ‘ग्रंपी कैट’ नाम की बिल्ली अब इस दुनिया में नहीं है. अमेरिका के ऐरिज़ोना प्रांत की रहने वाली उसकी मालकिन ने ट्विटर पर बताया कि यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से पैदा हुई जटिलताओं के चलते बीते मंगलवार को बिल्ली की मौत हो गई. वह 7 साल की थी. आपको याद दिला दें कि यह वही क्यूट सी दिखने वाली बिल्ली थी, जिस पर काफी मीम्स बने.

ग्रंपी कैट पहली बार 6 साल पहले दुनिया के सामने आई, जब उसकी मालकिन ने सोशल साइट रेड्डिट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘ग्रंपी कैट से मिलिए’. इसके बाद बिल्ली को पसंद करने वाली की तादाद बढ़ती ही चली गई. धीरे-धीरे लोगों ने इस बिल्ली की तस्वीर को शेयर करना शुरू कर दिया और साथ ही इसकी तस्वीर के साथ मीम्स बनने लगे. इसकी वजह बिल्ली का अपना अलग लुक था, जिसमें वह थोड़ी चिढ़ी हुई या कहें कि आंखें चढ़ी हुई दिखती थीं.

2013 के वेब्बी अवॉर्ड्स में ग्रंपी कैट मीम ऑफ द इयर भी बनी. खास बात यह है कि इसने ‘गंगनम स्टाइल’ को भी पीछे छोड़ दिया. इस बिल्ली ने एक टीवी विज्ञापन किया था और एक दुकान में करीब 900 चीजों पर उसकी तस्वीर भी दिखी. यह कैट एक फिल्म में भी दिखाई दी, उसे न्यू यॉर्क मैगजीन के कवर पर भी जगह मिली. उस पर किताब लिखी गई. कमाई के अलग-अलग आंकड़े सामने आए हैं. हालांकि 2014 की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इस बिल्ली ने 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाए.