पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों ने बम लगाते हुए एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली को नहाड़ी, ककाड़ी के जंगलो से गिरफ्तार किया है. नक्सली का नाम हेमला देवा है. जो जनमिलिशिया का सदस्य है. सीआरपीएफ 111 बटालियन व 231 बटालियन की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान आईईडी बम विस्फोट करने के लिए घात लगाए बैठे नक्सली को पकड़ा है.

ग्राम ककाड़ी के सोमापारा जंगल पहाड़ी में माओवादियों ने पुलिस जवानों को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से आईईडी बम लगाया था. सर्चिंग पर निकली संयुक्त टीम की बी.डी.एस. टीम के द्वारा जैसे ही आईईडी बम को खोजा तो वहीं जंगल की आड़ लेकर छिपा एक नक्सली मौके से भागने लगा. जिसे जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा है.

पकड़ाए माओवादी से पूछताछ करने पर अपना नाम हेमला देवा निवासी नहाड़ी स्कूलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा को होना बताया है. नक्सली ने खुद को जनमिलिशिया सदस्य के रूप में भर्ती होकर कार्य करना स्वीकार किया है

गिरफ्तार माओवादी  साल  2014 से माओवादी संगठन से जुड़कर नक्सली गतिविधियों में शामिल था. नक्सली माओवादियों के बडे लीडरों के गांव में आने के दौरान भोजन व्यवस्था करता था. संत्री ड्यूटी कर पुलिस पार्टी के गश्त में जाने पर इसकी सूचना पटाखा फोड़कर माओवादियों तक पहुंचाता था. इसके साथ ही  पुलिस पार्टियों को नुकसान पहुंचाने के लिये स्पाईक, प्रेशर बम लगाने का का मुख्य काम करता था. गिरफ्तार माओवादी के कब्जे से घटना स्थल पर लगभग एक मीटर कोडेक्स वायर एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है.