दिल्ली. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो हर समय किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहता है. कभी किसी खिलाड़ी को लेकर या फिर किसी मुकाबले को लेकर क्रिकेट चर्चा में बना रहता है. वहीं, अब हांगकांग क्रिकेट टीम सुर्खियों में आ गई है. भले ही फेमस ना हो लेकिन इसकी चर्चाएं हो रही है और ऐसा खेल की वजह से नहीं बल्कि अपने कप्तान की वजह से हो रहा है.

टीम का कप्तान गिरफ्तार

दरअसल हांगकांग क्रिकेट टीम के कप्तान Aizaz Khan पर गंभीर आरोप लगे हैं और वो बुरी तरह फंस गए हैं. कप्तान Aizaz Khan पर एक बीमा कंपनी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया हैं. जिसके बाद उन्हें हांगकांग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एजाज खान को उनके घर से गिरफ्तार किया गया हैं.

इसे भी पढें- सुर्खियों में है मौनी रॉय का शरारा सेट, इतनी है इस आउटफिट की कीमत …

एक रिपोर्ट की मुताबिक, Aizaz Khan पर तीन मिलियन हांगकांग डॉलर (करीब 2.80 करोड़ रुपए) की धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक क्रिकेट टीम के कप्तान ने कहा था कि उनका एक्सीडेंट हुआ है और इसलिए उन्होंने बीमा कंपनी से पैसों का क्लेम किया था. लेकिन उन्हें क्रिकेट के एक टूर्नामेंट में खेलते हुए पाया गया.

इसे भी पढें- हाउसफुल 4 की इस एक्ट्रेस ने 3 घंटे में बढ़ाया 15 किलो वजन, आप भी देखिए ये वीडियो

पुलिस का बयान 

हांगकांग पुलिस के एक सीनियर इंसपेक्टर ने कहा, ‘उन्होंने एजाज खान पर क्लेम किया है कि एक्सीडेंट में उन्हें जो चोटें आई हैं, उससे उनकी काम करने की क्षमता खत्म हो गई है. हालांकि, हमारी जांच से पता चला कि अपना इनकम जारी रखने के लिए उन्होंने 10 या उससे अधिक खेल टूर्नामेंटों में भाग लेना जारी रखा. इसके बाद उन पर बीमा कंपनी से मुआवजे के रूप में बड़ी रकम की धोखाधड़ी करने का संदेह था’.

बता दें कि हांगकांग के कप्तान Aizaz Khan ने अब तक 19 वनडे मैच खेले हैं.