रायपुर। रायपुर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ/सट्टा एक्ट सहित प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई करते हुये कुल 116 आरोपियों को जेल भेजा है. संदिग्धों के विरुद्ध आने वाले दिनों में कार्रवाई जारी रहने की बात कही गई है.

अपराधों की रोकथाम, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एसीसीयू की टीम को अपराधिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है.

इसी तारतम्य में 11 जून को रायपुर के अलग – अलग क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर सुनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, धारदार हथियार रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने और अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.

चेकिंग अभियान कार्यवाही के तहत् रायपुर के अलग-अलग थानों में दर्ज प्रकरणों पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् दर्ज 68 प्रकरणों में कुल 78 आरोपियों, आर्म्स एक्ट के 7 प्रकरणों में 07 आरोपियों, नारकोटिक्स एक्ट के 1 प्रकरण में 1 आरोपी, जुआ/सट्टा एक्ट के 17 प्रकरणों में 20 आरोपियों और आबकारी एक्ट के 10 प्रकरणों में 10 आरोपियों के विरूद्ध तहत् कार्रवाई की गई है.

सटोरियों से नगदी 37,550 सहित सट्टा-पट्टी किया जब्त

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट के नेतृत्व में एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट की टीम ने 11 जून को सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया. इसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में सट्टा खिलाने वाले 11 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 37,550/- रुपए और सट्टा-पट्टी जप्त किया.