कानपुर. जिले में गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में जेल भेजे गए मुख्य आरोपी अर्जुन ने भले ही हत्या की बात अभी तक न स्वीकारी हो, लेकिन महिला के शरीर पर चोट और कमरे की दीवार में लगीं खून की छींटें उसकी हैवानियत की कहानी बयां कर रही हैं.

गुरुवार सुबह एसीपी कर्नलगंज अकमल खां और एसीपी स्वरूपनगर शिखर काकादेव स्थित हॉस्टल पहुंचे. उन्होंने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्रित किए. टीम ने दीवार पर खून के छींटों के सैंपल लिए. करीब 10 मिनट तक किचन और कमरे की जांच करने के बाद पुलिस की टीम लौट आई.

पहले का कुबूलनामा

मंजू से मेरे 2018 से प्रेम संबंध थे. मैं सुबह आठ बजे आ जाता था और रात में जाता था. पूरे दिन सब्जी लाना, टिफिन ले जाना, खाली टिफिन लाना और अन्य काम करता था. घटना वाले दिन मंजू की पार्टी में मैं और मेरे भाई समेत पांच लोग आए थे.

दो लोग मंजू की बेटी शालिनी को घुमाने चले गए. दो लोग किचन में शराब पी रहे थे. मंजू और मैं देशी शराब पीते थे. शराब पीने के बाद उसे उलझन होने लगी और सारे कपड़े उतार दिए. कुछ ही देर में उसके ब्लीडिंग होने लगी और वह अचेत हो गई. इसके बाद वह डर गया था.

पुलिस का दावा

पुलिस का मानना है कि अर्जुन ने महिला के नाजुक अंग में हाथ डाल दिया था। उसने खून हटाने के लिए हाथ दीवार की तरफ झटका, जिससे दीवार पर खून के छींटे पड़ गए. वहीं, स्कल बोन के संबंध में पुलिस का मानना है कि अर्जुन जबरदस्ती रिलेशन बनाने के लिए कह रहा होगा और मंजू के विरोध करने पर धक्कामुक्की हुई होगी. इसकी वजह से मंजू का सिर पीछे टकरा गया और स्कल बोन टूट गई होगी.

सामूहिक दुष्कर्म पर जांच

एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि घटना जब हुई तो पहले चिंटू और अर्जुन महिला के कमरे में थे. जब परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर शोर मचाकर दरवाजा खुलवाया, तो केवल अर्जुन ही मिला. ऐसे में सामूहिक दुष्कर्म के बिंदु पर भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में सिपाही के खाते से साइबर अपराधी ने उड़ाए 3.80 लाख रुपये, केस दर्ज

पुलिस का मानना है कि यह भी हो सकता है कि आरोपी कुलदीप उर्फ अर्जुन महिला से शादी का दबाव बना रही हो. या आरोपी किसी और से शादी करना चाहता हो और महिला विरोध करती हो. जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि हत्या की असल वजह पता लगाने के लिए आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा. जरूरत पड़ी, तो ब्रैन मैपिंग टेस्ट, साइकोलाजिकल टेस्ट भी कराया जाएगा.