दिलेश्वर देवांगन, बालोद। मोबाइल के बगैर आज जीवन अधूरा है. हर छोटे-बड़े काम के लिए मोबाइल की जरूरत पड़ती है. इस बात के महत्व को समझते हुए बालोद पुलिस के साइबर सेल ने डेढ़ महीने के अंतराल में 154 गुम मोबाइल को ढूंढकर मोबाइलधारकों के चेहरों में मुस्कान ला दी.

मोबाइल गुम होने के बाद लोगों ने पुलिस के पास बरामदगी के लिए फरियाद की थी. इस पर बालोद पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर के निर्देश पर तत्काल साइबर अमला मोबाइल तलाशने में जुट गया. साइबर सेल टीम के अथक मेहनत व प्रयास के बाद महज़ डेढ़ माह में 154 मोबाइल साइबर सेल की टीम ने खोज निकाला.

बता दें कि मोबाइल बालोद जिले से गुम हुए थे, लेकिन तलाश के लिए पुलिस हैदराबाद-तेलंगाना, भोपाल-मध्यप्रदेश, नागपुर-महाराष्ट्र सहित छत्तीसगढ़ के दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, धमतरी, कांकेर, महासमुंद और जगदलपुर से खोज निकाला. आवेदकों ने मोबाइल पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम में बांटे मोबाइल

साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के माध्यम से तलाश के बाद हासिल किए गए गुम मोबाइल का वितरण कार्यक्रम टाउनहॉल में आयोजित किया गया. इस दौरान कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर, एएसपी प्रज्ञा मेश्राम, डीएसपी राजेश बागड़े, नवनीत कौर, आरआई मधुसूदन नाग, साइबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चन्द्रवंशी सहित साइबर सेल की टीम मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : हैवानियत का काला सचः इस देश के फौजी नाबालिग बच्चियों का कर रहे रेप, 14 साल की लड़की मासूम को देगी जन्म, जानिए पूरा मामला…