हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने 20 रुपए के पीछे हुई नाबालिग की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एसपी ने गिरफ्तार करने वाले जवानों को दस हजार का इनाम देने की घोषणा की.
इसे भी पढ़ें ः रिश्वत लेते हुए नगर परिषद का अकाउंटेंट चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, आरोपी ने लगाया अधिकारी पर ये आरोप
दरअसल, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों ही नाबालिग युवक की आपस में लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद मृतक ने आरोपी युवक को चांटा मार दिया था, इसलिए आरोपी युवक ने चाकू मारकर हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें ः उपचुनाव से पहले BJP में अंतर्कलह शुरु, सुलोचना रावत के शामिल होने पर सैकड़ों भाजपा पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
बताया जा रहा है कि दोनों ही नाबालिक वाइटनर का नशा करने के आदी थे, और 20 रुपए के विवाद में आरोपी युवक ने चाकू मार दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का कहना है कि उसने चाकू डराने के लिए मारे थे, लेकिन नाबालिक की में मौत हो गई. आरोपी को पकड़ने वाले जवानों को एसपी आशुतोष बागरी ने दस हजार इनाम देने की घोषणा की.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक