समीर शेख, बड़वानी। ठीकरी थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल ईंट-पत्थर और डंडे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बड़वानी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। आरोपियों ने बताया की मृतक आए दिन शराब पीकर दोनों आरोपियों के घर के सामने गाली-गलौच करता था। इससे परेशान होकर उसकी हत्या कर दी थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि ठीकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुरमपुरा में 24 अक्टूबर को युवक (35)  का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त अनिल पिता बाबूलाल निवासी खुरमपुरा के रूप में हुई थी। मृतक की पीएम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान मिले थे। इसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दो संदेही लालू पिता सरदार और अर्पित पिता जबरसिंह निवासी खुरमपुरा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया की मृतक आए दिन शराब पीकर दोनों आरोपियों के घर के सामने गाली-गलौच करता था। इससे परेशान होकर दोनों मिलकर ईंट-पत्थर, लकड़ी के पटिए और लात घुसो से मारपीट कर अनिल की हत्या कर दी थी।