रमेश सिन्हा, पिथौरा। पुलिस थाने  में जनचौपाल का आज आयोजन किया गया. लगभग 24 प्दरकरणों में से मौके पर सात प्रकरणों का हुआ निपटारा हुआ. इसमें आम नागरिक अपनी समस्या को लेकर नि:संकोच पुलिस थाने पहुंचे. जनसमस्या निवारण शिविर की तर्ज पर महासमुंद पुलिस द्वारा आयोजित निराकरण शिविर में पहुचे महासमुंद जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने स्थानीय ग्रामीणों से रूबरू हुए.

महासमुन्द पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि अब जिले के किसी भी पुलिस थाने में शिकायतकर्ता को निराश नही होने दिया जाएगा. कानून व्यवस्था एवम अपराध से सम्बंधित किसी भी समस्या का त्वरित निराकरण किया जाएगा. हम पुलिस को आम जनता के और करीब लाना चाहते है जिससे आम लोग अपनी बात पुलिस के समक्ष खुलकर रख सकें.

पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए जितेंद्र शुक्ल ने बताया कि जिले के सभी अनुविभाग मुख्यालयों के थानों में निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इन शिविरों का मकसद पुलिस एवम आम जनता आपस मे और नजदीक आये.इस प्रयास से आम लोगो मे पुलिस का भय खत्म होगा और वे अपनी बात पुलिस के समक्ष रख सकते है.चूंकि अपनी शिकायतों या अन्य कार्यो से आम लोग जिला मुख्यालय आकर उनसे मिल नही पाते है.इसलिए वे स्वयं आम लोगों की समस्या जाकर उसके समाधान हेतु प्रतिमाह शिविर के माध्यम से उपस्थित रहेंगे. शिकायतों को समय सीमा में निपटना उनका मुख्य उद्देश्य होगा.

पब्लिक के साथ फ्रेंडली होगी पुलिस

अपने जिले के पुलिस महकमे के बारे में उन्हीने कहा कि जिले के सभी पुलिस अफसरों एवम जवानों को थाना पहुचने वाले प्रार्थियों से फ्रेंडली व्यवहार की नसीहत दी गयी है. इसके बावजूद कोई शिकायत आयी तो जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रवशियो से अपील की है कि वे अपने घर परिवार हो या परिचित दोस्त सभी को समझाये की जहां तक सम्भव हो वे कानून का पालन करे.एक सामान्य व्यक्ति भी कोई गलत काम होता देख रहा है तो वह इसकी जानकारी पुलिस को दे सकता है.इस पर तत्काल कार्यवाही भी की जाएगी।शिकायत करता को कभी भी परेशान नही किया जाएगा.

पलायन,मजदूरों से ज्यादती बर्दास्त नहीं

पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मजदूर जहां चाहे नियमानुसार काम करने जा सकता है. परंतु मजदूर से काम करवा कर उसे मजदूरी नही देने या उसे प्रताड़ित करने की शिकायत पर कठोर कार्यवाही की जाएगी.