रायपुर. रक्षित आरक्षी केंद्र के 6 निरीक्षकों को थाना प्रभारी बनाया गया है, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक अमरेश मिश्रा द्वारा 6 थानेदारों की पोस्टिंग शहर के विभिन्न थानों में की गई है. एसएसपी द्वारा जारी सूची के अनुसार नरेश पटेल को तेलीबांधा थाना, मो.याकूब मेनन को गोलबाजार थाना, राजेश देवदास को खरोरा थाना, के के बाजपेयी को आजाद चौक थाना और सोनल ग्वाला को पंडरी थाने की कमान सौपी गई है. साथ ही क्राइम ब्रांच की कमान एसएसपी ने अश्विन राठौर को दी है.

देखिये सूची…