बालासोर: महिला कॉन्स्टेबल यशोदा दास (Constable Jashoda Das) की रहस्यमयी मौत के मामले में जब्त मोबाइल फोन और उसकी व्हाट्सएप चैटिंग पुलिस की जांच में अहम भूमिका निभा सकती है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस यशोदा के मोबाइल और व्हाट्सएप चैट को बेहद गंभीरता से खंगाल रही है, क्योंकि उसने 7 मार्च को बालासोर स्थित पुलिस बैरक में कथित रूप से आत्महत्या करने से पहले एक भावुक स्टेटस साझा किया था. वहीं, यशोदा के भाई हरिपद दास ने खुन्टा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल बलराम दास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हरिपद ने दावा किया है कि बलराम ने शारीरिक संबंध बनाने और यशोदा से पैसे हड़पने के बाद उसे ठुकरा दिया.

हरिपद की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बलराम दास से लंबी पूछताछ की है और माना जा रहा है कि उससे कुछ अहम जानकारियां मिली हैं. हालांकि, यशोदा का जब्त मोबाइल ही इस रहस्यमयी मौत से पर्दा उठा सकता है.
इस मामले में मीडिया से बात करते हुए बालासोर के एसपी राज प्रसाद ने कहा, “हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं. चाहे वह मेडिकल हिस्ट्री हो, व्यक्तिगत या पेशेवर मामला, हर एंगल को गंभीरता से लिया जा रहा है. मौत के पीछे की असली वजह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.”

जब उनसे बलराम दास की भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ जारी है और मामले के कई और पहलू भी हैं. जांच प्रक्रिया के तहत सही तथ्य सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बालासोर जिला पुलिस इस केस को गंभीरता से ले रही है और जांच के लिए डीएसपी रैंक की महिला अधिकारी को नियुक्त किया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- मूसा : खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई खाक, पंजाब सरकार से फसल का मुआवजा देने की मांग
- एयर होस्टेस की मौत, 2 घायल: तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, दोस्तों के साथ घूमने निकली थी, ड्राइवर पर केस दर्ज
- IPL 2025 : CSK को मिला नया सितारा, गुरजपनीत की जगह टीम में Dewald Brevis हुए शामिल
- मलेशिया जाएंगे ओडिशा के किसान और कृषि अधिकारी, नई तकनीक विकसित की जाएगी
- नवीन पटनायक कल संभालेंगे बीजद अध्यक्ष का पदभार