कांकेर। छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस जवानों ने नक्सलियों पर करारा प्रहार किया है. पुलिस ने मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है. इसमें 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं. महाराष्ट्र नक्सल रेंज के DIG संदीप पाटिल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि गढ़चिरौली के खोबरामेंडा वनपरिक्षेत्र में नक्सली ढेर हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: अक्सर मार्च-अप्रैल में ही नक्सली क्यों खेलते हैं ‘खून की होली’, जानिए बड़ी घटनाएं ?
मिली जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली पुलिस ने नक्सलियों के पास से हथियार, जिंदा कारतूस और चरमपंथी विचारधारा से जु़ड़े दस्तावेज जब्त किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक नक्सल-विरोधी अभियान अब भी जारी है. नक्सलियों पर करारा प्रहार से खौफ है. मुठभेड़ नागपुर से 350 किलोमीटर दूर छत्तीसगड़ की सीमा से सटे गढ़चिरौली जिले के में हुई है.
Maharashtra: Five Naxals killed in an encounter with police in Khobramendha forest area of Kurkheda in Gadchiroli district, says Sandip Patil, DIG, Naxal Range
— ANI (@ANI) March 29, 2021
जवानों ने नक्सलियों पर किया करारा प्रहार
गढ़चिरौली रेंज के DIG संदीप पाटिल ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस को खबर मिली थी. बड़ी संख्या में नक्सली नक्सल सप्ताह मनाने के लिए यहां इकट्ठा होने वाले हैं. इसके मद्देजनर हेतलकासा के जंगली इलाकों में नक्सल-विरोधी अभियान चलाया गया. पुलिस को इस अभियान में बड़ी सफलता मिली. जवानों ने 5 नक्सलियों को ढेर दर दिया.
इसे भी पढ़ें: नक्सली हमला: IED ब्लास्ट कर उड़ाया बस, 5 जवान शहीद, बढ़ सकता है आंकड़ा
60 से 70 नक्सलियों ने शुरू की थी गोलीबारी
डिप्टी IG उन्होंने ने कहा कि 60 से 70 नक्सलियों ने सी-60 कमांडों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया. दोनों ओर से करीब 1 घंटे तक गोलीबारी चली. इस दौरान नक्सली अपना सामान छोड़कर भाग गए. पुलिस ने नक्सलियों के पास से हथियार, जिंदा कारतूस और चरमपंथी विचारधारा से जु़ड़े दस्तावेज जब्त किए गए हैं. करारा प्रहार से नक्सलियों में बौखलाहट है.
देखें वीडियो-
बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बस को उड़ाया था
बता दें कि इससे पहले 24 मार्च को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बस पर हमला किया था. इसमें पांच जवान शहीद हो गए थे. यहां नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बस को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया था. पुलिस नक्सलियों की खात्मे के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस को सफलता भी मिल रही है.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें