बिलासपुर. वीरेंद्र गहवई. बिलासपुर पुलिस ने लापता बालक-बालिकाओं को ढ़ुंढ़ने के लिए एक अभियान चलाया, जिसका नाम ऑपरेशन मुस्कान दिया गया था.
ऑपरेशन मुस्कान के तहत बिलासपुर पुलिस पिछले एक माह में गुम हुए बालक बालिकाओं एंव अन्य 431 लापता लोगों को ढुंढकर उनके परिजनों तक पहुंचाया. जिले में गुम इंसानों के आवेदन थानों में काफी समय से दर्ज है जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने लापता हुए लोगों की ढूंढ निकालने थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश देते रहे हैं.
बता दें, कि बिलासपुर जिले के कई बच्चे, पुरुष और महिलाएं के घरों से गायब हो गए थे. जिनमें से कुछ का अपहरण हुआ, तो कुछ घर से नाराज होकर कहीं चले गए. इसे भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड, कोहली के इस क्लब में हुए शामिल …
ऐसे 431 गुम, लापता और अपह्रत लोगों को बिलासपुर पुलिस ने एक माह के भीतर अलग-अलग राज्यों में दबिश देकर खोज निकाला है. वहीं इस मामले में एसपी दीपक कुमार झा ने बताया कि, गुम इंसानों को खोजने के लिए बिलासपुर पुलिस मुस्कान अभियान चला रही है. इसमें अलग-अलग टीमें बनाकर विभिन्न राज्यों में जाकर इन गुम इंसानों को खोजकर सुरक्षित उनके परिजनों के हवाले करके उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Kohli के फैंस के लिए एक और बुरी खबर, IPL 2021 के बाद ये करने जा रहे Virat…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करे
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक